महाराष्ट्रविदर्भ

निगेटीव समझकर कोरोना वॉर्ड से डिस्चार्ज दिया गया मरीज निकला कोरोना पॉजीटिव

प्रतिनिधि/दि.२७ यवतमाल-स्थानीय वसंतराव नाईक सरकारी मेडिकल कालेज के कोरोना वॉर्ड में इलाज हेतु भरती कराये गये ४२ वर्षीय व्यक्ति को गत रोज कोविड निगेटीव मानकर छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद समझ में आया कि, उक्त मरीज कोरोना पॉजीटिव ही है. यह बात समझ में आते ही जिला शल्य चिकित्सक द्वारा आदेश जारी किया गया कि, उक्त मरीज अस्पताल से भाग गया है और उसकी तुरंत खोजबीन की जाये. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, उक्त मरीज अस्पताल से भागा नहीं था, बल्कि खुद अस्पताल प्रशासन द्वारा उसे अस्पताल से सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर डिस्चार्ज दिया गया था. इस घटना के चलते यवतमाल में स्वास्थ्य महकमे के बीच आपसी तालमेल का अभाव रहने की बात उजागर हुई है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यवतमाल शहर के तायडे नगर परिसर में रहनेवाले एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाये जाने के चलते सरकारी मेडिकल अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भरती कराया गया था. जहां से २४ जुलाई को उसे कोरोना मुक्त घोषित करते हुए डिस्चार्ज दिया गया. qकतु इसके बाद इस मरीज के कोरोना पॉजीटिव रहने की रिपोर्ट मिलने पर अस्पताल प्रशासन की ओर से तहसील स्वास्थ्य अधिकारी के नाम जारी किये गये पत्र में कहा गया कि, उक्त ४२ वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से भाग गया है. अत: उसकी खोजबीन की जाये. इस घटना के चलते कहा जा रहा है कि, यवतमाल में इस समय दिनोंदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है और जैसे-जैसे इस संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे स्वास्थ्य महकमे के अलग-अलग घटकों में काम का बोझ बढने के चलते समन्वय का अभाव दिखाई दे रहा है. २५ नये मरीज मिले, १ महिला की मौत यवतमाल जिले में रविवार को एक साथ २५ लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिसमें सर्वाधिक १९ मरीज पांढरकवडा तहसील के है. वहीं इन २५ मरीजों में १४ पुरूषों व ११ महिलाओें का समावेश है. वहीं आर्णी शहर में एक महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत होने की जानकारी है. इसके साथ ही यवतमाल में कोरोना की वजह से होनेवाली मौतों की संख्या अब २८ पर जा पहुंची है. यवतमाल में अब तक कुल ७४४ लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिसमें से ४८० मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है और इस समय २३८ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की इलाज के बाद अगली रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद वह अस्पताल से बाहर जाकर किसी अन्य कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से दुबारा कोरोना पॉजीटिव हो सकता है. कुछ ऐसा ही इस मामले में भी हुआ होगा. अन्यथा किसी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति को कोरोना निगेटीव समझकर छोडना संभव ही नहीं है. – डॉ. तरंगतुषार वारे जिला शल्य चिकित्सक यवतमाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button