विदर्भ

सत्ताधारियों को जनता की समस्याओं की परवाह नहीं

वंचित बहुजन युवा आघाडी प्रदेश अध्यक्ष विश्वकर्मा ने कहा

धामणगांव रेल्वे/दि.25 – राज्य के सत्ताधारियों को जनता की समस्याओं की जानकारी नहीं है और इन्हें जनता की परवाह भी नहीं है. यह लोग केवल सत्ता का इस्तेमाल पैसा बटोरने का काम कर रहे है ऐसा वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा ने कहा. वे वंचित बहुजन आघाडी के तहसील स्थित कासारखेड में शाखा फलक के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष अशोक मोहोड ने की थी तथा शाखा फलक का उद्घाटन वंचित युवा आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा ने किया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जिला महासचिव प्रा. रविंद्र मेंढे, धामणगांव तहसील अध्यक्ष राजेंद्र बोरकर, महिला आघाडी चांदूर रेल्वे तहसील अध्यक्षा बेबीनंदा लांडगे, दादासाहब घुरडे, नानाजी शिंगाणपुरे उपस्थित थे. सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा के हस्ते फलक का उद्घाटन किया गया. इस समय प्रा. रविंद्र मेंढे ने उपस्थितों को पार्टी का महत्व समझाया. अशोक मोहोड ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने हेतु प्रयास किए जाने का आहवान किया.
इस समय शुभम हेंडवे, जयपाल बांते, अशोक खोब्रागडे, राहुल हाडे, अशोक कांबले, गणेश ढोके, छोटू गावंडे, सुनील सोनोने, वंचित आघाडी चांदूर रेल्वे तहसील उपाध्यक्ष हिरू मेंढे, अनिता धवने उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सपना सांगोले ने किया तथा आभार किशोर मगर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विजय मून, किशोर सांगोले, अजय साखरे, संतोष मगर, राहुल सांगोले, आशीष साखरे, अभिषेक बोदिले, विपिन सांगोले, राजू राउत, राजकन्या मून, युगंधरा सांगोले, सचिन सोनोवने, स्वप्नील सांगोले, निलेश सांगोले, हेमंत सांगोले, आनंद सोगोले ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button