विदर्भ

अवधि नहीं बढाई जायेगी फास्टैग के लिए

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दी जानकारी

नागपुर/दि.15 – टोल नाकों पर वाहनों की भीड टालने व महामार्गों पर सुचारू यातायात के लिए फास्टैग प्रणाली अनिवार्य की गई है. इस प्रणाली को अपनाने की अवधि और भी नहीं बढाई जायेगी. केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने जानकारी दी.
टोल टैक्स भरने के लिए फास्टैग की अंतिम तारीख सोमवार 15 फरवरी है. इससे पहले फास्टैेग के लिए 2 से 3 बार अवधि बढाई गई. 80 से 90 फीसदी प्रयोग सफल रहा. दस प्रतिशत वाहनधारक ही यह प्रणाली अपना नहीं पाए हैं. सभी टोल नाके व अन्य स्थानों पर फास्टैग है. गडकरी ने आवश्यक फास्टैग खरीदने का आवाहन वाहनधारकों से किया है. पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल से हो रहे खर्च की बचत के लिए सीएनजी पर वाहन चलाने को प्रोत्साहन देना आवश्यक है. डीजल की तुलना में सीएनजी सस्ता इंधन है. एक किलो सीएनजी 51-52 रूपये में मिलता है. इसमें ट्रैक्टर 4 किलोमीटर चलता है. सीएनजी के इस्तेमाल से खेती के लिए चल रहे ट्रैक्टर से एक से डेढ लाख रूपए व मालवाहक ट्रैक्टर के खर्च में तीन लाख रूपए की बचत होगी.

Related Articles

Back to top button