घरफोडी कर लैपटॉप चुराने वाला धरा गया

नागपुर /दि.10– एक महिला के यहां घरफोडी कर वहां से लैपटॉप चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच यूनिट-3 के दल ने यह कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक दिघोरी के ऋषभ कालोनी निवासी संध्या देवदास सार्वे (52) नामक महिला 15 से 18 फरवरी के दौरान घर को ताला लगाकर परिवार के साथ बंगलुरु गई थी. इस दौरान अज्ञात चोर ने घर का ताला तोडकर 5 हजार रुपए नकद और लैपटॉप चूरा लिया था. आरोपी ने सीसीटीवी का डीबीआर भी उडा लिया था. सार्वे की शिकायत पर वाठोडा पुलिस ने मामला दर्ज किया था. क्राइम ब्रांच के दल द्वारा भी इस मामले की जांच शुरु की. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पांचपावली निवासी सागर उर्फ मंडला विजय रम्भाड (22) और मारबत चौक निवासी वेदांत रणधीर गौर (18) को कब्जे में लिया. दोनों आरोपी एमएच-31/एफडी-3661 क्रमांक की दुपहिया पर थे. उन्होंने यह दुपहिया गिट्टी खदान थाना क्षेत्र से चुराई थी. उनसे गहन पूछताछ करने पर सार्वे के यहां हुई चोरी की उन्होंने कबूली दी. उनके पास से दुपहिया और लैपटॉप जब्त किया गया है.