वर्धा/दि.11 – एटीएम कार्ड बदलकर चुना लगाने के आरोप में सायबर सेल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वह एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करता था.
जानकारी के अनुसार वर्धा शहर के मालगुजारीपुरा निवासी सरोज सतिजा (61), मगन संग्राहलय के समीप एसबीआई के एटीएम बुथ पर रुपए निकालने के लिए गई थी. उस समय अज्ञात व्यक्ति ने रुपए निकालने में सहायता करने के बहाने सरोज के हाथ से एटीएम कार्ड लिया और पीन कोड पूछकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया. कुछ देर बाद सरोज रुपए लेकर घर जा रही थी तब उसके मोबाइल पर बैंक से 78 हजार 848 रुपए निकाले जाने का मैसेज प्राप्त हुआ. सरोज समझ गई की उसके साथ धोखाधडी हुई है.
सरोज ने तत्काल वर्धा शहर पुलिस थाने में शिकायत दी. सायबर सेल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी थी. इस बीच मुखबीर से उन्हें जानकारी मिली कि, नागपुर जिले के टाकलघाट स्थित माया टाउन निवासी अनुपा पाझारे (34) नामक व्यक्ति का इस धोखाधडी में हात है. पुलिस ने उसे नागपुर से गिरफ्तार किया. अनुप पाझारे से विभिन्न बैंकों के 13 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल समेत 15 हजार रुपए का माल बरामद किया. आरोपी ने पूछताछ में अपराध कबुल करते हुए बताया कि वर्धा, देवली के अलावा यवतमाल, कलंब, चिमुर, कामठी में भी धोखाधडी की है. आरोपी को गिरफ्तार करने में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के र्मादर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र इंगले, गजानन रामसे, दिनेश बोथकर, शाहीन सैय्यद, स्मीता महाजन, निलेश कट्टोजवार, शेखर डोंगरे, रितेश शर्मा, अंकित जीभे, विशाल मडावी, अनुप कावले, अक्षय राउत, यशवंत गोहर, गोपाल बावनकर, का समावेश था.