धामणगांव सहित परिसर के लोगों की आवागमन की समस्या होगी दूर
शहर में बनेंगे २ अंडर ब्रिज और १ फुटओवर ब्रिज
* विधायक अडसड के प्रयास
धामणगांव रेलवे/दि. २८– धामणगांव सहित परिसर के लोगों की आवागमन की समस्या अब जल्द ही दूर होगी. इस महत्वपूर्ण समस्या का स्थायी रूप से निराकरण हो रहा है, इसलिए धामगणगांव तथा परिसर में विधायक प्रताप अडसड का सर्वत्र अभिनंदन व सराहना हो रही है. शहर की भारी यातायात का प्रश्न व दिनों दिन बढती ही जा रही यातायात की व्यस्तता अब दो नए तैयार होने वाले रेलवे भूमिगत मार्ग व रेलवे फाटक के समीप फुट ओवर ब्रिज मंजूर होने के कारण खत्म होने वाली है. इनकी निविदा भी निकलने के कारण अब लोगों को आवागमन की समस्या से छुटकारा मिलेगा. धामणगांव के अत्यंत व्यस्त यातायात की प्रमुख समस्या को दूर करने के लिए दो अंडर ब्रिज शीघ्र ही मंजूर हों, इसके लिए तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से विधायक प्रताप अडसड ने भेंट की थी. उस समय महत्वपूर्ण साबित हुई इस भेंट के दौरान गोयल ने विधायक अडसड को धामणगांव की प्रमुख समस्या रेलवे अंडरब्रिज को स्थायी रूप से दूर करवाने का आश्वासन दिया था. उस आश्वासन की पूर्ति केंद्र के रेल मंत्रालय ने अब कर दी है. उसी के पास अर्थात गौरक्षण के समीप एक उसी प्रकार श्मशान भूमि रोड पर भडभड्या पुल के समीप भारीवाहनों के लिए दूसरा तथा रेलवे गेट पर फुटओवर ब्रिज इस प्रकार कुल तीन ब्रिज मंजूर किए हैं. विधायक अडसड के प्रयासों को मिली से धामगणगांव के परिसर की सर्वाधिक महत्वपूर्ण समस्या हल हुई है.
* रेल मंत्रालय का आभारी हूं
केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा मेरी मांग के अनुसार दो अंडरब्रिज व साथ में रेलवे फाटक के समीप फुट ओवर ब्रिज मंजूर किए जाने के कारण धामणगांव तथा परिसर के लोगों की सबसे महत्वपूर्ण समस्या दूर हो गई है. इसके कारण यातायात सुचारू हो जाएगा. उसीप्रकार व्यापारी, विद्यार्थी और आवागमन करने वाले नागरिकों को इन तीनों मार्गों का काफी लाभ होने के कारण मैं केंद्र के रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करता हूं. धामणगांव सहित परिसर के लोगों की आवागमन की समस्या का समाधान होने से मुझे बेहद खुशी हो रही है.
– प्रताप अडसड, विधायक