विदर्भ

‘एचआईवी’ ग्रस्तों में मृत्यु का प्रमाण 15 फीसदी से अधिक !

सूचना के अधिकार व्दारा दी गई जानकारी

नागपुर/ दि.25 – मुंबई को छोडकर राज्य में पिछले तीन सालों में पाए गए एचआईवी ग्रस्तों की तुलना में 5.84 से 21.75 फीसदी मौते दर्ज की गई है. महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण संस्था मुंबई ने सूचना के अधिकार व्दारा मांगी गई जानकारी में यह आंकडे दिए है. मुंबई को छोडकर राज्य में 1 जनवरी से दिसंबर 2019 इस कालावधि में एचआयवी के 10 हजार 86 मरीज पाए गए थे. उनमें से 2 हजार 194 मरीजों की मौत हुई. मौत का प्रमाण 21.75 इतना था. 2020 कोरोना काल में 2019 की तुलना में कम 6 हजार 155 मरीज पाए गए तथा 1 हजार 124 की मौत हुई. जिसमें मृत्यु का प्रमाण 18.26 प्रतिशत था.
साल 2021 में 7 हजार 679 मरीज पाए गए थे तथा 1 हजार 217 की मौत हुई उनकी मौत का प्रमाण 15.84 फीसदी था. सामाजिक कार्यकर्ता अभय कोलारकर ने सूचना के अधिकारी व्दारा जानकारी मांगी थी जिसमें जानकारी प्राप्त हुई है. सभी यंत्रणा कोरोना से संबंधित कार्यो में जुटी हुई थी. अन्य बीमारियों की ओर किसी का भी ध्यान नहीं था. दूसरे ओर कडे प्रतिबंधों के चलते बहुत से एचआईवी ग्रस्त मरीज अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाए थे. उसके पश्चात एमसॅकने बडे प्रमाण में मरीजों को घर तक औषधियां पहुंचाने का काम किया. किंतु प्रतिबंधों के चलते नए मरीजों की ज्यादातर खोज नहीं हो पायी. जिसकी वजह से मरीजों की संख्या कम दिखाई दी ऐसी संभावना वैद्यकीय क्षेत्र के विशेषज्ञों ने व्यक्त की.

एचआयवी ग्रस्तों की स्थिति
कालावधी     मरीज   मृत्यु
2019         10,086   21,194
2020         6,155     1,124
2021          7,679    1,217

Related Articles

Back to top button