विदर्भ

रेल प्रशासन ने यात्रियों को रद्द टिकट के २६ करोड लौटाए

नागपुर, बिलासपुर, रायपुर में आरक्षण तथा टिकट रद्द करने के लिए काउंटर शुरु किये

नागपुर/दि.९ – दक्षिण पूर्व मध्य रेल ने ३१ अगस्त तक ४ लाख यात्रियों के कुल २६ करोड रुपए लौटाये है. यह रकम यात्रियों ने रद्द की टिकीटों की है. रद्द टिकटों की रकम लौटाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर, नागपुर, रायपुर इन विभागों ने विभिन्न स्थानों पर काउंटर शुरु किये है. इन स्थानों पर विशेष गाडियों के लिए आरक्षण सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उसी के साथ ही रद्द किये गए टिकटों के रुपये भी लौटाये जा रहे है. सभी काउंटरों पर मास्क तथा सोशल डिस्टेन्स के नियमों का कडाई के साथ पालन किया जा रहा है. यात्रियों को उनके रद्द टिकटों के रुपये लौटाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किये गया है. उसके अनुसार अब यात्रियों को यात्रा की तारीख से छह माह तक उनके रुपये वापस मिलेंगे. दपूमरे अंतर्गत २२ मई से ३१ अगस्त इस समयावधि में की गई बुकिंग में से ३ लाख ४६ हजार १८५ यात्रियों टिकट रद्द की है. उन्हें २२ करोड ९५ हजार ८९३ रुपए लौटाये गए है. उसी के साथ ही ५६ हजार ६२ यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट निकाली थी, उन्हें ३ करोट ९६ लाख ५० हजार ३३५ रुपये रकम वापस की गई. इसी तरह दपूमरे ने ४ लाख २ हजार २४६ यात्रियों को २५ करोड ९७ लाख ४६ हजार २२८ रुपए लौटा दिये है.

Related Articles

Back to top button