विदर्भ

कॉर्पोरेट जगत में कंपनी सेक्रेटरीज की भूमिका महत्वपूर्ण

आईसीएसआई की कॉन्फ्रेन्स में केंद्रीय मंत्री गडकरी का प्रतिपादन

नागपुर/ दि.10 – इंस्टीट्युट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की नागपुर शाखा व्दारा विगत शनिवार 7 जनवरी को होटल तुली इंम्पिरियल में कॉर्पोरेट कानूनों व प्रावधानों के विषय पर एक दिवसीय कॉन्फ्रन्स का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन करते हुए केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने देश के आर्थिक विकास में कॉर्पोरेट जगत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि, कॉर्पोरेट जगत में कंपनी सेक्रेटरीज की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. इस लिहाज से कंपनी सेेक्रेटरीज व्दारा अप्रत्यक्ष तौर पर देश के आर्थिक विकास में ही अपना योगदान दिया जा रहा है. आईसीएसआई के अध्यक्ष सीएस देवेंद्र देशपांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस कॉन्फे्रन्स में प्रमुख अतिथि के रुप में आईसीएसआई के उपाध्यक्ष सीएस मनीष गुप्ता तथा पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सीएस राजेश तारपारा उपस्थित थे. इस आयोजन में आईसीएसआई के नागपुर चैप्टर से संलग्न 200 से अधिक कंपनी सेके्रटरीज की उपस्थिति रही.

 

Related Articles

Back to top button