तिवसा/दि.4 – सडक दुर्घटना में सिर पर गहरी चोट लगने के कारण पिछले छह दिनों से बेहोश रहने वाली 19 वर्षीय नुतन संजय हरडे (मोझरी) जिंदगी और मोैत के बीच लडाई लड रही थी. आखिर कल सुबह मौत हो जाने के कारण उसकी मौत से लडाई आखिर समाप्त हो गई. उसपर नागपुर के अस्पताल में इलाज जारी था.
शहर के स्वर्गीय लालासाहब देशमुख महाविद्यालय में नुतन बीए व्दितीय वर्ष की छात्रा थी. 28 दिसंबर को महाविद्यालय जाने के लिए राष्ट्रीय महामार्ग से गुजर रही थी. इस दौरान उसे कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस सडक दुर्घटना में नुतन के सिर पर गहरी चोट लगी थी. उसे इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल व उसके बाद नागपुर रेफर किया गया था. 6 दिनों तक वह जिंदगी और मौत से लडती रही. आखिरकार कल सुबह उसकी मौत हो गई. 28 दिसंबर को हुए सडक हादसे के बाद उसी कार चालक ने घायल नुतन को इलाज के लिए अस्पताल लाया था.