दि रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में रचा इतिहास
नेहल गोस्वामी टॉपर

नागपुर/दि.16-दि रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल, नागपुर के विद्यार्थियों ने वर्ष 2025 की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पित शिक्षण, अनुशासित वातावरण और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. विद्यालय की टॉपर छात्रा नेहल गोस्वामी ने 93.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रसुन मुलमुले ने 92.8 अंकों के साथ द्वितीय, और अलवीना अली ने 92.6 फीसद अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. अन्य उल्लेखनीय छात्र-छात्राएं- नुबैशा फातेमा 92.2, हर्षदा गिरहेपुंजे 91.8, केतकी शिन्त्रे 91.4, वेदिका धनविजय 90.8, आर्ना नाशिने 99.6, स्पंदन उके 89.4, स्वरा रावनगावंकर 89, क्षितिज बागडे 88.4, तेजस भट 88, ऋषिकेश गिरहेपुंजे 87.4, तनिष्का देशमुख 87.2, सृष्टि सोनकुशले 86.8, अथर्व गोरले 86.6, मो. अजमन अंसारी 86.4, भार्गव झाड़े 85.8, मो. इकबाल जाकी ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
यह उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली, शिक्षकों की मेहनत और छात्रों के समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण है. विद्यालय के सचिव सूरज अय्यर, अध्यक्षा ज्योति अय्यर, निदेशक डॉ. नंदलाल चौधरी एवं प्रधानाचार्य डॉ. तुषार चव्हाण ने इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. सचिव सूरज अय्यरजी ने कहा, यह सफलता केवल अंकों की नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के दृढ़ संकल्प, परिश्रम और चुनौतियों से जूझने की क्षमता का प्रमाण है. उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और पूरे विद्यालय परिवार के सहयोग की सराहना की.