अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

निलंबित मुख्याध्यापक ने किया अपहार

अकोला /दि.24- मनपा शाला क्रमांक-1 के निलंबित मुख्याध्यापक रमेश बाबूलाल मूर्ति ने निलंबित रहने के बावजूद समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत सरकार द्बारा प्राप्त अनुदान की रकम शाला के कैनरा बैंक में रहने वाले खाते से निकालकर अपहार किया. विगत 20 अक्तूबर 2022 को किए गए इस अपहार की जानकारी मिलते ही मनपा आयुक्त कविता द्बिवेदी द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर निलंबित मुख्याध्यापक के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज किया गया.

Back to top button