
* खापरखेडा-भानेगांव-पारशिवनी मार्ग की घटना
खापरखेडा /दि. 6– अमूमन चोरों द्वारा एटीएम मशीन फोडकर उसमें रखी नकद रकम को चुरा लिए जाने की घटनाएं घटित होती है, लेकिन खापरखेडा-भानेगांव-पारशिवनी मार्ग पर घटित एक घटना में चोरों ने एटीएम सेंटर से एटीएम मशीन को ही उठा लिया और उसे चुराकर अपने साथ ले गए. एटीएम मशीन को चुरानेवाले तीन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है. यह घटना सावनेर तहसील के खापरखेडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत खापरखेडा-पारशिवनी मार्ग पर भानेगांव टी-पॉईंट के पास बुधवार 5 फरवरी को तडके 5 बजे के आसपास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक नीलेश प्रभु राऊत (38, वॉर्ड क्रमांक 4, नवीन भानेगांव, तह. सावनेर) की भानेगांव टी-पॉईंट के निकट राऊत कॉम्प्लेक्स नामक इमारत है. जिसमें तीन दुकाने है. इस कॉम्प्लेक्स के सामने वाकरंगी कंपनी की एटीएम मशीन बेहद भीडभाड वाले स्थान पर स्थित इस एटीएम मशीन के कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे भी लगे है. मंगलवार 4 फरवरी की रात 1.30 बजे तक यह एटीएम मशीन अपने ही कक्ष में थी. जिसमें से कुछ लोगों ने व्यवहार भी किया था. वहीं इसके उपरांत रात 2 बजे के आसपास पारशिवनी की ओर से आया सफेद रंग का टाटा मैक्स वाहन राऊत कॉम्प्लेक्स के पास आकर रुका. जिसमें से तीन लोग एटीएम मशीन के पास पहुंचे, वहीं चौथा व्यक्ति वाहन में ही बैठा रहा. एटीएम के कक्ष में आए तीनों लोगों ने सबसे पहले एटीएम कक्ष के भीतर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग के स्प्रे का छिडकाव किया. साथ ही कोने में लगे कैमरे को बंद करने हेतु एक वायर को काट दिया. परंतु वह वायर विद्युत आपूर्ति वाली रहने के चलते चोरों के चेहरे और उनकी हरकते सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस मार्ग पर 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है. ऐसे में चोरों ने योग्य समय साधते हुए पूरी एटीएम मशीन को ही उठाकर अपने वाहन में लादा और फिर वे पारशिवनी की ओर चले गए. अगली सुबह नीलेश राऊत जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्हें यह बात समझ में आई. उसके बाद उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. पश्चात खापरखेडा पुलिस के साथ ही स्थानीय अपराध शाखा व पारशिवनी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
पता चला है कि, नीलेश राऊत ने नवंबर 2024 में वाकरंगी कंपनी से एटीएम मशीन की एजंसी ली थी. साथ ही वे मशीन की ट्रे में रकम भरने, मशीन की देखभाल व दुरुस्ती करने जैसे काम कमीशन तत्व पर किया करते थे. इस मशीन में मंगलवार को 1 लाख 72 हजार रुपए लोड किए गए थे तथा बुधवार की आधी रात तक अलग-अलग खाताधारकों ने 1 लाख 29 हजार 700 रुपए की रकम अपने-अपने बैंक खातों से निकाली थी. जिसके चलते एटीएम मशीन में 42 हजार 300 रुपए शेष बचे हुए थे. साथ ही इस मशीन की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है. ऐसे में चोरों ने नकद रकम एटीएम मशीन सहित कुल 2 लाख 52 हजार 300 रुपए का माल चुराया है.