तीन महिलाओं का शिकार करने वाली बाघिन तीन दिन बाद कैद

शावकों की तलाश शुरु, वनविभाग की जानकारी

चंद्रपुर /दि.13- सिंदेवाही वन परिक्षेत्र में तेंदू पत्ता संकलन के लिए गई कांताबाई बुधाजी चौधरी, सारिका शालिक शेंडे और शुभांगी मनोज चौधरिया नामक तीन महिलाओं पर एक ही समय बाघीन ने कक्ष क्रमांक 1365 में हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. यह घटना शनिवार को घटित हुई थी. इस हमलावर बाघिन को सोमवार 12 मई को वनविभाग ने सिंदेवाही तहसील में डोंगरगांव क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1360 परिसर से कैद करने में सफलता प्राप्त की है. बाघिन का एक साल का शावक है. इस शावक की तलाश जारी है, ऐसा वनविभाग ने कहा.
ब्रह्मपुरी वनविभाग के भावसे राकेश सेपट, सहायक वन संरक्षक (प्रादेशिक वन्यजीव) एम. बी. चोपडे, पशु वैद्यकीय अधिकारी (वन्यजीव) डॉ. रविकांत खोब्रागडे, ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के सशस्त्र पुलिस दल के अजय मराठे, बायोलॉजिस्ट राकेश आहूजा, ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के पीआरटी दल सुसज्ज हो गये थे. कक्ष क्रमांक 1360 में अचूक निशाना साधते हुए हमलावर बाघिन को बेहोश कर दिया. आगे की जांच शुरु है. सिंदेवाही के वन परिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर के नेतृत्व में क्षेत्र सहायक एम. टी. गडपायले, एम. बी. उसेंडी, के. डी. मेश्राम, वनपाल वाय. एम. चौके, डी. आर. पेंदोर, वनरक्षक, पीआरटी सदस्य, मजदूर और वाहन चालक के सहयोग से यह कार्रवाई की गई.

* 34 ट्रैप कैमरे घटनास्थल पर
हमलावर बाघिन को पकडने के लिए वनविभाग के युद्धस्तर पर प्रयास जारी थे. घटनास्थल पर 34 ट्रैप कैमरे, 8 लाइव कैमरे, लगाये गये है. घटनावाले दिन से 62 वन्य कर्मचारियों का दल परिसर में गश्त लगा रहा था. मृत तीन महिलाओं के परिजनों को वनविभाग के जरिए प्रत्येकी 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल दी गई है.

Back to top button