विदर्भ
130 किमी./घंटा की रफ्तार से नागपुर-दुर्ग मार्ग पर दौड़ी ट्रेन
नागपुर/11 मार्च – नागपुर-दुर्ग सेक्शन में 130 की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ने लगी हैं. खास बात यह है कि ये गाड़ियां एलएचबी कोच वाली हैं. पूर्व में एलएचबी कोच से लैस गाड़ियां भी अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की ही गति से चल पाती थीं. ट्रैक की मरम्मत, सिग्नल प्रणाली के अपग्रेडेशन के कारण ऐसा संभव हो पाया है. पूर्व में इसका ट्रायल हो चुका था. बुधवार को ही 130 की गति से गाड़ी चलाने की अनुमति मिली है. नागपुर से दुर्ग सेक्शन दपूम रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत आता है. इस रुट पर औसतन 70 गाड़ियां चलती हैं. इनमें से 35 गाड़ियां एलएचबी कोच से लैस हैं. बुधवार को इस ट्रैक पर चलने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने पहली बार 130 की रफ्तार पकड़ी थी. अब इस रुट पर टाइम टेबल जुलाई माह में निर्धारित होने वाली समय सारणी में अपडेट होगा.