विदर्भ

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को वाहन ने पीछे से मारी टक्कर

पिकअप चालक गंभीर जख्मी

  • मोझरी के समीप साईकृपा ढाबे के सामने हुआ हादसा

तिवसा/दि.3 – संगमनेर तहसील से वाया अमरावती, नागपुर की ओर फूलों के कैरेट लेकर जा रहा तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को टक्कर देकर भीषण हादसा हुआ. इसमें पिकअप चालक गंभीर घायल हुआ है. नेशनल हाईवे के समीप मोझरी के निकट साईकृपा ढाबा के सामने 2 सितंबर की सुबह 6 बजे यह घटना हुई है. राजू ज्ञानेश्वर वाघ (30, आलापुर, तहसील संगमनेर) यह इस हादसे में गंभीर घायल हुए चालक का नाम है. वह संगमनेर तहसील से नागपुर की ओर टाटा पिकअप एमएच 14/एचजी 9823 नंबर के वाहन में गेंदे के फूलों के कैरेट लेकर जा रहा था. इसी दौरान मोझरी के समीप साईकृपा ढाबे के सामने डिवाईडर पर चढकर रात में ही ट्रेलर नंबर एमएच 34/एबी 4829 फंस गया था. ऐसे में गुुरुवार 2 सितंबर को सुबह 6 बजे के दौरान वहां से गुजर रहा पिकअप वाहन सीधे उस दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर पर पीछे से जा भीडा. इस हादसे में पिकअप चालक राजू वाघ कैबिन में फंस गया था. उस समय हाईवे के काम पर मौजूद सागर रावणकर, प्रदीप चक्रे, अमोल खरोडे आदि कामगारों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कैबिन में फंसे हुए जख्मी चालक को बाहर निकाला. एम्बुलेंस की सहायता से उसे जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए रवाना किया. नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ होगा, ऐसा अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. तिवसा पुलिस को इस हादसे की जानकारी मिलते ही एपीआई भारती व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया. तिवसा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button