राज्य के वनविभाग के 2,762 रिक्त पदों की भर्ती का मार्ग खुला
ठप कामकाज को मिली गति, अ संवर्ग में भी 37% से अधिक पद खाली
नागपुर/दि.4 – राज्य के वन विभाग में गत अनेक दिनों से रिक्त पदों की भर्ती का मार्ग आखिरकार खुल गया है. इस विभाग के 2,762 विविध पदों की भर्ती की प्रक्रिया चलाई जाने के लिए मंत्रिमंडल ने हरी झंडी दिखाई है. इसलिए गत कुछ दिनों में ठप पड़े वन विभाग के कामकाज को गति मिलेगी, ऐसी संभावना अब व्यक्त की जा रही है.
वन विभाग के विविध कामों को गति मिलने के लिए एवं पर्यावरण पूरक वातावरण निर्मिति हेतु भर्ती आवश्यक होने की बात वन राज्यमंत्री दत्तात्रय भरणे ने कही.यह प्रक्रिया शुरु करने की व आवश्यक कार्यवाही करने की सूचना उन्होंने दी. राज्य सरकार के सूचना महासंचालनालय ने अपने अधिकृत ट्विटर से यह जानकारी गुरुवार को प्रसिद्ध की है. निसर्ग पर्यटन, विकास पर्यटन व पर्यावरण पूरक पर्यटन के संंदर्भ के अनेक प्रस्ताव भी वन विभाग में प्रलंबित है, ओइसके अंतर्गत कामों को गति देने के भी निर्देश वन राज्यमंत्री ने इस बैठक में दिए जाने से वन विभाग की कर्मचारी संगठना संगठना द्वारा आनंद व्यक्त किया जा रहा है.
राज्य का वन विभाग रिक्त पदों के कारण फिलहाल ठप हुए समान है. संवर्ग अ से ड यह पांचों संवर्ग मिलाकर 20,097 पद है. इनमें से 16,384 पद भरे है,वहीं 3,497 पद रिक्त है. विशेष यह कि गत 6 माह में अनेक कर्मचारी सेवानिवृत्त होने से आंकड़ा बढ़ा है. राज्य के वन विभाग में कुल 107 कॅडर हैं. इनमें से वरिष्ठ अधिकारियों से तो कनिष्ठ श्रेणी तक के कर्मचारियों तक के अनेक पद गत साढ़े चार वर्षों से रिक्त है.
प्रशासकीय कामकाज ठप
पद जगह भरे हुए रिक्त
प्रशासकीय अधिकारी 20 11 9
कार्यालयीन अधीक्षक 73 43 30
मुख्य लेखापाल 163 128 35
लेखापाल 856 706 150
लिपिक 1347 1026 321
ऐसी है स्थिति
संवर्ग कुल भरे गए रिक्त
संवर्ग अ 647 401 246
संवर्ग ब 1,118 888 230
संवर्ग ब
(अराजपत्रित) 147 93 63
संवर्ग क 16,656 14,067 2,589
संवर्ग ड 1,529 898 631
कुल 20,097 16,348 3,749