विदर्भ

रास्ता दुरुस्ती का कार्य बना युवक के लिए काल

मायवाडी नजदीक हादसा

वरुड/ दि.21 – तहसील के बेनोडा शहीद में रहने वाला एक युवक मोर्शी से फायनान्स कंपनी का काम निपटाकर घर लौट रहा था. तभी मायवाडी के नजदीक शुरु रहने वाले रास्ते के दुरुस्ती के कार्य की वजह से उसका हादसा हुआ और इस हादसे में उसकी मौत हो गई. यह घटना बीते शनिवार की रात 8 बजे के करीब घटीत हुई. मृतक का नाम अक्षय उर्फ आशिष मनोहर वानखडे (28) बताया गया है. व बनोडा शहीद का रहने वाला था.
मिली जानकारी के अनुसार अक्षय एक फायनान्स कंपनी का काम निपटाकर बेनोडा अपने घर लौट रहा था. मायवाडी के पास खोदे गए रास्ते के बाजू में खडे ट्रैक्टर से अक्षय की दुपहिया जा टकराई. इस हादसे में अक्षय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह रास्ता व्यस्ततम और राष्ट्रीय महामार्ग रहने से नागरिकों ने घटनास्थल पर दौड लगाई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. अक्षय को मोर्शी उपजिला अस्तपाल में दाखिल किया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि वरुड-मोर्शी सीमेंट मार्ग पूरी तरह से उखडा हुआ है. ठेकेदार की ओर से जगह-जगह गड्ढे बुझाये जा रहे है, लेकिन उखडी हुई जगहों पर किसी भी तरह के सावधानी वाले बोर्ड नहीं लगाए जाने से इस मार्ग पर छोटे-छोटे हादसे हो रहे है. इसी संबंध में ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग बेनोडावासियों ने की.

Back to top button