विदर्भ

चॅट वायरल करने वाली महिला ने मांगे थे चार करोड

नियुक्ति नहीं देने से किया बदनाम

* पत्र-परिषद में रजनिशकुमार शुक्ल का आरोप
वर्धा/दि.12- यहां का महाराष्ट्र गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्विवद्यालय किसी अलग कारण से सूर्खियों में है. इस प्रकरण में कुलगुरु प्रा.रजनीश कुमार शुक्ल ने गुरूवार को पत्र-परिषद लेकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि, दिल्ली में रहने वाली महिला अपनी नियुक्ति के लिए दबाव बना रहीं थी. ऐसा न रहने से उसने दिल्ली में रहने वाले मेरे बच्चों से संपर्क किया. इसके बाद हमारे वॉटस् एप चॅट फॉरवर्ड कर चार करोड रुपए की मांग की. वायरल हुई चॅट में सहभागी महिला ने नियुक्ति के लिए सात बार प्रयास किया था, किंतु उनकी पात्रता पूरी नहीं रहने से नियुक्ति नहीं हो पाई. इसी को लेकर चरित्रहीनता का आरोप करने वाला मैसेज वायरल किया, यह आरोप कुलगुरु प्रा.रजनीश कुमार शुक्ल ने पत्र-परिषद में किया. उन्होंने आगे बताया कि, महिला ने वायरल किए कुछ चॅटस मेरे है, लेकिन उसका भी विपर्यास किया गया है. महिला ने ब्लैकमेलिंग करने का प्रयास किया, लेकिन इस दबाव के आगे परिवार तटस्थ रहा. आखिरकार उसके द्वारा 50 लाख की मांग की गई. और उस महिला ने उसके बैंक डिटेल्स भी भेजे, फिरभी हम नहीं डगमगाए. वायरल मैसेज संबंध में मैने रामनगर पुलिस में शिकायत दर्ज की है. इसकी जांच हाल ही में शुरु हुई है. लेकिन पुलिस जांच का नतीजा आने से पूर्व ही मुझे दोषी ठहराकर इस्तीफा मांगा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button