विदर्भ

गणेशपुर की महिलाओं ने अनशन स्थल पर बनाई रसोई

ग्रामीणों के अनशन का आज छटवां दिन

दर्यापुर/दि.11 – तहसील को लगकर गायवाडी ग्रामपंचायत अंतर्गत रहने वाले गणेशपुर गट क्रमांक 7 के 2 हेक्टेअर 67 आर इस सरकारी गायरान जगह पर 28 फरवरी को एक रात से पूरे 78 परिवारों ने अवैध रुप से अतिक्रमण किया है. प्रशासन ने यह अतिक्रमण तत्काल हटाना चाहिए, इस मांग को लेकर गणेशपुर के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के सामने बेमियादी श्रृंखला अनशन शुक्रवार 5 मार्च को शुरु किया. अनशन का आज छटवां दिन होने पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई न होने से गणेशपुर की महिलाओं ने अनशन स्थल पर ही चुल्हें रखकर खाना बनाना शुरु किया है.
इस समय तहसीलदार डॉ.योेगेश देशमुख, बालासाहब रायबोले, ग्रामसेवक निरंजन गायगोले, पुलिस अधिकारी आदि ने भेंट देकर अनशनकर्ताओं के साथ चर्चा की और अनशन वापस लेने की अपील की, लेकिन पहले अतिक्रमण हटाओ इस मांग पर अनशनकर्ता कायम रहने से इस मामले की समस्या बढ चुकी है. गायरान जमीन पर गैर कानूनी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने व गायवाडी ग्रामपंचायत ने स्थानीय पुलिस को बंदोबस्त मांगा है. किंतु बंदोबस्त न मिलने से गायवाडी ग्रामपंचायत पदाधिकारी परेशान हुए है. इस कारण अनशनकर्ता ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन बाबत रोष व्यक्त किया है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही से अनशन बढने की संभावना निर्माण हुई है. इस समय गणेशपुर स्थित महिला संगीता कावडकर, अनिता वाकोडे, शालिनी वाकोडे, मिराबाई वडबे, गुंफाबाई राउत, किरण ठाकरे, सुनंदा सरदार, भाग्यश्री कावडकर, मंदा इंगले, कमलाबाई इंगले, अल्काबाई इंगले, रमाबाई सालवे, कमला इंगले, बेबी गवई, संगीता चौधरी, सीमा टेटू, मंदा गावकर, उमा कावडकर, ज्योती इंगले, प्रमिला इंगले, पूजाबाई इंगले, अर्चना कावडकर आदि आंदोलन स्थल पर ठिय्या लगाकर बैठ गए.

Related Articles

Back to top button