विदर्भ

मोती माता मंदिर मार्ग की मरम्मत का कार्य जल्द होगा शुरु

विधायक राजकुमार पटेल के प्रयास तेज, संकरी सड़कों का होगा चौडीकरण

धारणी /दि. ११ – तहसील के ग्राम टिटम्बा में मेलघाटवासियों का आस्था स्थल मोती माता मंदिर है. मंदिर में दूरदराज के श्रद्धालू दर्शन करने तथा अपनी मन्नत पूरी करने आते है. हर साल यहां पर भव्य यात्रा महोत्सव आयोजित किया जाता है. लेकिन खस्ताहाल मार्ग के कारण यात्रियों तथा श्रद्धालुओं को दिक्कतों सामना करना पड़ता है. कच्ची सड़क रहने से यहां से आवागमन करना कठिन हो रहा है. श्रद्धालुओं को तथा ग्रामवासियों को हो रही तकलीफ को देखते हुए विधायक राजकुमार पटेल ने ध्यान केंद्रीत किया है. पिछले कई वर्षों से मोती माता मंदिर का काम ठप था. विधायक पटेल ने सरकार स्तर पर तथा संबंधित विभाग में प्रयास कर रस्ता मंजूर करवाया. कुसुम कोट से टिटम्बा यह १५ किलोमीटर तथा टिटम्बा से कावडाझिरी ७ किलोमीटर ऐसा करीब २२ किमी का रास्ता बनेगा. विधायक पटेल ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी मई माह में काम की शुरुआत होगी. सड़क चौडीकरण के साथ अन्य विकास कार्य भी प्राथमिकता से किए जाएंगे. मोती माता महायात्रा महोत्सव में आनेवाले भक्तों को अब आनेवाले समय में असुविधा नहीं होगी. विधायक राजकुमार पटेल के प्रयास से टिटम्बा में पीएसी, ३३ केवी सबस्टेशन भी मंजूर हुआ है. तथा मोती माता तीर्थस्थल को क वर्ग से ब वर्ग में लाने के लिए प्रयास तेज करेंगे. तथा तीर्थस्थल का विकास करने करोड़ों रुपए की निधि उपलब्ध कराने की बात विधायक पटेल ने कही.

राणीतंबोली में बड़े पुल का करेंगे निर्माण
तहसील का राणीतंबोली मार्ग बदहाली का शिकार बना है. इस मार्ग पर बनाए गए पुल के दोनो ओर रेलिंग लगाने से हादसे हो रहे है. इस मार्ग की मरम्मत करने तथा पुल के दोनो ओर सुरक्षा रैलिंग लगाने की मांग यहां के नागरिक कई वर्षों से कर रहे है. यह पुल खुला रहने से बारिश के दिनों में खतरा बना रहता है. इसलिए पुल को चौडा करने तथा सुरक्षा रैलिंग लगाने की मांग विधायक पटेल से यहां के लोगों ने की थी. जिस पर उन्होंने जल्द ही इस संदर्भ ध्यान केंद्रीत करेंगे तथा बडे़ पुल का निर्माण करने का आश्वासन दिया है.

Related Articles

Back to top button