विदर्भ

अगले जून २०२१ तक पूरा होगा समृद्धि महामार्ग का काम पूरा

महामंडल के प्रबंध संचालक मोपलवार ने दी जानकारी

प्रतिनिधि/ ३०.
नागपुर – समृद्धि महामार्ग के निर्माण कार्य की गति अभी भी बरकरार है. राज्य सड़क विकास महामंडल की ओर से दावा किया गया है कि यह परियोजना जून २०२१ तक तैयार हो जाएगी. नागपुर से इगतपुरी तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा, उक्त जानकारी महामंडल के उपाध्यक्ष व प्रबंध संचालक राधेश्याम मोपलवार ने दी है. मोपलवार ने बताया कि पूरे विदर्भ में परियोजना का ४० फीसदी काम पूरा हो चुका है. समृद्धि महामार्ग अर्थात नागपुर-मुंबई कम्युनिकेशन सुपर एक्सप्रेस महामार्ग की शुरूआत भाजपा नेतृत्ववाली राज्य सरकार के कार्यकाल में की गई थीं. इस महामार्ग को बालासाहब ठाकरे का नाम दिया गया है. परियोजना को लेकर शुरू में दिक्कतें आती रही हैं. खेत जमीन के हस्तांतरण को लेकर विवाद रहा. कुछ क्षेत्र में प्रदर्शन भी हुआ. बीते गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस से पत्रकारों को मोपलवार ने बताया कि इस परियोजना के लिए अब कोई अडचन नहीं है. कोरोना का प्रभाव समृद्धि के काम पर १५ फीसदी पड़ा है. लॉकडाउन से पहले समृद्धि के काम पर १८ हजार मजदूर थे. जून में काम प्रभावित हुआ. अब काम को गति मिली है. फिलहाल १६ हजार मजदूर काम पर लौट आए है. विदर्भ में नागपुर से सिंदखेडराजा तक ३४७ किमी में महामार्ग निर्माण के ७ पैकेज है. नागपुर जिले में ६३ कार्य पूरे हो चुके है. ३५ कार्य प्रगति पथ पर है. वर्धा जिले में १५३ में से ९३ काम, अमरावती जिले में १९९ में से १५१, वाशिम में २०९ काम प्रस्तावित है. ९६ काम पूरे हो चुके है. बुलढाणा में १७८ में से ८३ कार्य पूरे हो चुके है. औरंगाबाद से कोपरगांव २९ किमी व नासिक जिले में १०० किमी का काम दिसंबर तक पूरा किया जाएगा. ठाणे जिले में थोडा विलंब लग रहा है. २५० फूट उंचा पुल बनाने में अधिक मेहनत करनी पड़ रही है. महामार्ग के लिए २२ हजार परिवारों से जमीन और २५ हजार करोड का कर्ज लिया गया है. समृद्धि महामार्ग से ५ लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा. भूमि अधिग्रहण प्रभावित २३ परिवारों के पात्र सदस्यों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है. युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा है. विविध संस्थाओं के तकरीबन २० लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. महामार्ग के पास टाउनशीप तैयार करने की योजना है. २० नए नगर तैयार किए जाएंगे. इनमें विदर्भ के १० नगर होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button