विदर्भ

खदान में काम करने वाले मजदूर को मिला 60 लाख रुपए का हीरा

मध्यप्रदेश की घटना, चार को मिले 6 हिरे

मंडला (म.प्र.)/दि.9 – हर रोज काम के लिए दौड़धूप करने वाले आदिवासी मजदूर मुलायम सिंह की किस्मत एक ही रात में बदल गई. उन्हें 13 कॅरेट 60 लाख का हिरा विश्व प्रसिद्ध पन्ना हीरे की खदान में मिला. यह खदान बुंदेलखंड प्रांत में है. ऐसे अधिकारियों ने बुधवार को बताया.
अन्य मजदूरों को भी इस खदान में अलग-अलग वजन के 6 हीरे मिले. मुलायमसिंह को मिले हीरे का वजन 13.54 कॅरेट होकर इसकी कीमत कम से कम 60 लाख रुपए है. यह जानकारी हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने दी. यह हीरा मुलायम सिंह को कृष्ण कल्याणपुर भाग की खदान में गहराई में मिला. अन्य 6 में से 2 हीरे 6 व 4 कॅरेट के है. शेष हीरे 43, 37 व 74 सेंटस के है. ऐसा अनुपम सिंह ने कहा.

1 करोड़ से अधिक कीमत हो सकती है

– इन सभी हीरों की कुल कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है. फिर भी प्रत्यक्ष कीमत भी उनकी नीलामी के बाद पता चलेगी, ऐसा उन्होंने कहा.
– बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुमूल्य हीरा मिलने के बाद मुलायम सिंह ने कहा कि हीरे की नीलामी से मिले वाले पैसे मैं मेरे बच्चों की पढ़ाई ुपर खर्च करुंगा.

Related Articles

Back to top button