विदर्भ

सगाई के पूर्व ही युवा किसान ने कर ली आत्महत्या

नागपुर जिले के नरखेड तहसील की घटना

जलालखेडा /दि.28 – घर में एक तरफ सगाई की तैयारी शुरु रहते युवा किसान ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. इस घटना से खलबली मच गई है. मृतक किसान का नाम नरखेड तहसील के खरबडी ग्राम निवासी हर्षल मोतीराव राउत (30) है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 27 मार्च को हर्षल की सगाई रहने से बुधवार को कार्यक्रम की तैयारी शुरु की. तडके 4 बजे के दौरान वह गांव से सटकर स्थित खेत में गया. 5.30 बजे तक वह घर न लौटने के कारण परिवार के सदस्यों ने खेत में जाकर देखा, तब कुएं के पास उसकी चप्पल दिखाई दी. कुएं में नजर दौडाई तक उसका शव दिखाई दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल आ पहुंची. शव बाहर निकालकर पंचनामा किया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जलालखेडा के सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मामले की जांच थानेदार तुषार चव्हाण, बीट जमादार नीलेश खेरडे आगे कर रहे है.

* 6 माह पूर्व टूटा था रिश्ता
हर्षल का 6 माह पूर्व रिश्ता तय हुआ था. सभी मेहमान भी पहुंच चुके थे और सगाई की तैयारी हो गई थी. लेकिन अचानक उसे संदेशा मिला था कि, सगाई नहीं हो सकती. इस घटना से संभलकर उसने अपना कामकाज शुरु किया था और दोबारा उसका रिश्ता तय हुआ. सगाई की तिथि भी निश्चित हो गई थी. घर पर मेहमान पहुंचने के बाद तैयारी भी पूर्ण हो गई थी. लेकिन रात को क्या हुआ किसी को पता नहीं चला और हर्षल ने आत्महत्या कर ली.

* घर और ठेके की खेती करता था
हर्षल राउत घर की पांच एकड खेती और ठेके से 8 से 10 एकड खेती अपनी मां की सहायता से करता था. हर्षद के पिता को पेट की तकलीफ थी और छोटा भाई निजी कंपनी में काम करता है. घर पर वृद्ध नाना और पिता थे. इस कारण घर की सारी जिम्मेदारी हर्षल पर ही थी. इसमें भी समय मिलने पर वह होमगार्ड की ड्यूटी करता था. इस वर्ष चाहिए वैसा उत्पादन न होने के कारण वह हताश था. परिस्थिति से संघर्ष करते समय हताश हुए हर्षल द्वारा आत्महत्या किये जाने से गांव में शोक व्याप्त है. शोकाकुल वातावरण में उसकी अंत्येष्टि की गई.

Back to top button