विदर्भ

ठेकेदार कंपनी के मैनेजर व मजदूरों पर युवा स्वाभिमान टीम ने किया जानलेवा हमला

परतवाडा-चिखलदरा फोन लेन सडक के निर्माण को लेकर हुआ राडा जांदू कंपनी के डिप्टी मैनेजर ज्ञानेंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल मामले में युवा स्वाभिमान के उपेन बचले सहित तीन गिरफ्तार जमाव बंदी कानून के उल्लंघन में ६ नामजद ठेकेदार से धनउगाही करने को लेकर हमला होने का आरोप

प्रतिनिधि/दि.३०
परतवाडा-परतवाडा से चिखलदरा के बीच बनाये जा रहे फोर-लेन हाईवे परियोजना का काम कर रहे ठेकेदार कंपनी के मैनेजर व मजदूरों पर गत रोज युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी उपेन बछले सहित पार्टी के अन्य पांच-छह कार्यकर्ताओं ने धावा बोला. अचानक हुए इस हमले में इस परियोजना का ठेका रहनेवाली जांदू कन्स्ट्र्नशन इंडिया प्रा. कंपनी (दिल्ली) की डिप्टी मैनेजर ज्ञानेंद्र चौधरी सहित कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये है. इस मामले की जानकारी मिलते ही परतवाडा पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर उपेन बछले सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कुल ६ लोग धारा १४४ का उल्लंघन करने के मामले में नामजद किये गये है. आरोप लगाया जा रहा है कि, जिले की सांसद नवनीत राणा तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक व विधायक रवि राणा के नाम का प्रयोग करते हुए उपेन बछले व कुछ अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा विगत अनेक दिनों से इस सडक का निर्माण कर रही ठेकेदार कंपनी के अधिकारियों से धनउगाही करने का प्रयास किया जा रहा था और आये दिन कंपनी के लोगों को डराते-धमकाते हुए ८० लाख रूपयों की मांग की जा रही थी.
कहा जा रहा है कि, इसी के चलते गत रोज युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संबंधित कंपनी के लोगों पर प्राणघातक हमला करते हुए यहां पर काम बंद करवाने का प्रयास किया. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा ठेका पध्दति से परतवाडा-चिखलदरा-घटांग इस ६० किमी लंबी सडक का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसका ठेका दिल्ली स्थिति जांदू कन्स्ट्र्नशन इंडिया प्रा.लि. नामक कंपनी को दिया गया है, लेकिन विगत कुछ दिनों से युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी उपेन बछले द्वारा लगातार इस परियोजना के निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है और युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से पीडब्ल्यूडी सहित जांदू कन्स्ट्र्नशन कंपनी पर इस काम में अनियमितता व भ्रष्टाचार के साथ ही गौणखनिज चोरी जैसे इल्जाम लगाये जा रहे है. सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के बेहद खासमखास रहने के साथ ही युवा स्वाभिमान पार्टी के मेलघाट विधानसभा प्रमुख उपेन बछले द्वारा बुलाये जाने पर विगत दिनों जिले की सांसद नवनीत राणा खुद इस सडक के निर्माण का मुआयना करने हेतु यहां पहुंची थी और उन्होंने सभी संबंधित वरिष्ठों से मोबाईल के जरिये बात करते हुए इस काम को तुरंत बंद कराने का फर्मान सुनाया था, किंतु वरिष्ठाधिकारियों से ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं होने के चलते ठेकेदार कंपनी द्वारा चिखलदरा-घटांग मार्ग का काम अबाधित रूप से शुरू रखा गया. ऐसे में इससे चीढकर बुधवार २९ जुलाई को युवा स्वाभिमान पार्टी पदाधिकारी उपेन बछले ने इस सडक के निर्माण कार्य को रोकने हेतु सोशल मीडिया पर आक्रामक रास्ता रोको आंदोलन करने की घोषणा की और बुधवार की दोपहर परतवाडा व धोतरखेडा के बीच स्थित नरसाला के पास जारी सडक निर्माण प्रकल्प पर जाकर वहां अपना काम कर रहे डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानेंद्र चौधरी सहित अन्य मजदूरों के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी.

जिसमें ज्ञानेंद्र चौधरी सहित कुछ अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. सडक निर्माण कार्य में लगे लोगों से मारपीट करने के साथ ही युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने यहां पर खडे जेसीबी, ट्रक व बोलेरो गाडी सहित अन्य कई वाहनों की भी तोडफोड की.

amravati-mandal

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, स्थानीय पुलिस प्रशासन व एसडीओ कार्यालय द्वारा उपेन बछले को इस समय लॉकडाउन एवं जमावबंदी कानून लागू रहने के चलते ऐसा कोई आंदोलन करने की अनुमति देने से इन्कार किया गया था और संभावित आंदोलन की संभावना को देखते हुए पुलिस ने धामणगांव चेकपोस्ट व परतवाडा के चिखलदरा चौक पर पहरा लगा दिया था. किंतु उपेन बछले व उसके साथी पुलिस को गुमराह करते हुए रंगोली लॉन्स के पास से होते हुए नरसाला गांव पहुंचे. जहां पर भय व दहशत का खुनी खेल खेला गया. इस बीच इस मार्ग पर तैनात पुलिस दल को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, तो पुलिस तुरंत ही नरसाला पहुंची और कंपनी के लोगों की जान बचाते हुए उन्हें इलाज हेतु तुरंत ही अस्पताल भिजवाया गया. साथ ही उपेन बछले सहित युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं को मौके से गिरफ्तार किया गया.

फिरौती व धनउगाही का प्रयास कर रहा था उपेन बछले इस संदर्भ में जांदू कन्स्ट्र्नशन कंपनी के जनरल मैनेजर एन. के. रावत ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि, विगत लंबे समय से खुद को जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा का बेहद नजदिकी बतानेवाले उपेन बछले द्वारा कंपनी से ८० लाख रूपयों की मांग की जा रही थी और आये दिन राणा दम्पत्ति का नाम बताकर कंपनी को ब्लैकमेल किया जा रहा था. एन. के. रावत ने बताया कि इसी सडक पर उपेन बछले का पेट्रोल पंप का काम चल रहा है. जहां पर उपेन बछले ने ज्ञानेंद्र चौधरी को २०० ट्रक मुरूम डालने का आदेश दिया था. साथ ही यह भी कहा गया था कि, लॉकडाउन के दौरान लोगोें को मदद करने के लिए ५०० रूपये प्रति किराना कीट के अनुसार १० हजार कीट के लिए राशि का प्रबंध किया जाये, लेकिन जांदू कंपनी द्वारा ऐसी धमकियों से डरे बिना अपना कार्य जारी रखा गया. जिससे चीढकर युवा स्वाभिमान के लोगों ने परियोजना के निर्माण स्थल पर जाकर कंपनी के अधिकारी व मजदूरों पर जानलेवा हमला किया. एन. के. रावत ने इस हमले की कडे तौर पर निंदा करते हुए कहा कि, यदि कंपनी अपने काम में कोई गलती या कोताही कर रही है तो सांसद व विधायक के पास किसी भी काम को रूकवा देने तथा कंपनी पर आर्थिक जुर्माना लगाने के साथ-साथ किसी ठेकेदार कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करवाने का अधिकार रहता है, लेकिन ऐसा न करते हुए जिस तरह से कंपनी के लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है, उसे खुले तौर पर राजनीतिक गुंडागर्दी कहा जा सकता है.

पुलिस भी मामले की चश्मदीद गवाह, पूरी वारदात वीडियो कैमेरे में कैद यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पुलिस के सामने ही मारपीट चल रही थी और पुलिस दल में शामिल एक कर्मचारी ने इस पूरी घटना को अपने मोबाईल कैमेरे में वीडियो शूटींग के जरिये कैद किया है. ऐसे में पुलिस को इस वारदात का चश्मदीद गवाह माना जा सकता है. इस समय पुलिस ने तुरंत ए्नशन में आते हुए जांदू कन्स्ट्र्नशन कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानेंद्र चौधरी व अन्य मजदूरों को हमलावरों के चंगूल से छूडाया और उत्पात व तोडफोड मचा रहे लोगोें को अपनी हिरासत में लिया. पश्चात इस हमले में बुरी तरह घायल ज्ञानेंद्र चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने धारा ३४१, ३२४, ३३६, ३८५, ४२७ व ३४ के तहत अपराध दर्ज करते हुए उपेन चंदन बछले (३१, यशोदा नगर), पवन दादाराव कापसीकर (२७, परतवाडा) व वैभव विद्यानंद बन (२५, परतवाडा) को अपनी हिरासत में लिया है. साथ ही इन तीनों सहित खेमराज उर्फ गोलू अथोटे (२७, कांडली), राज दिलीप वर्मा (३०, तिलक चौक) व रवि शहारे (२८, परतवाडा) के खिलाफ जमावबंदी कानून का उल्लंघन करने को लेकर धारा २६९, २७० व १३५ के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ठेकेदार कंपनी के मैनेजर ने की झगडे की शुरूआत वहीं इस संदर्भ में युवा स्वाभिमान पार्टी के मेलघाट विधानसभा प्रमुख उपेन बछले का कहना रहा कि, उनका रास्ता रोको आंदोलन पूर्व नियोजीत था और यह बात सभी को पता थी, लेकिन जब वे आंदोलन करने जा रहे थे, तब ठेकेदार कंपनी द्वारा रास्ते में जेसीबी वाहन को खडा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. साथ ही डिप्टी मैनेजर ज्ञानेंद्र चौधरी ने स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं को जातीवाचक गालीगलौच करते हुए झगडे की शुरूआत की. इस समय उपेन बछले का कहना रहा कि, इस फोन लेन सडक परियोजना में काफी घटियां दर्जे का काम हो रहा है और यहां पर किसी भी प्रकार के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा. जिसकी शिकायत इससे पहले भी जिलाधीश व पीडब्ल्यूडी से की गई थी और सांसद नवनीत राणा के निर्देश पर एसडीओ व तहसीलदार ने सडक निर्माण में अनियमितताएं व गडबडी की जांच कर संबंधित ठेकेदार को १२ लाख रूपयों का जुर्माना भी ठोेंका. ऐसे में हमारी मांग थी कि, इस कंपनी द्वारा यहां पर काम करना बंद किया जाये. जिसके लिए हम आंदोलन करने जा रहे थे.

Back to top button