विदर्भ

धामणगांव की युवती बनी नाशिक की डीवायएसपी

सीआयडी विभाग में नियुक्त, परिश्रम से मिली सफलता

धामणगांव रेल्वे/दि.14 – जिद्द व कठोर परिश्रम कर सफलता की सीढी पर चढ़कर धामणगांव की कन्या ने स्वयं के बल पर नाशिक में सीआयडी विभाग में डीवायएसपी का पदभार संभाला.
तहसील वाढोणा के निवासी महादेव पाटिल को तीन पुत्र है. वैशाली यह पहले से ही पुलिस अधिकारी बनने का सपना देख रही थी. उसने औरंगाबाद में वकीली शुरू की. सन 2005 में उसे इस परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई. वह पहले सीताबर्डी नागपुर पुलिस थाने में पीएसआय के रूप में नियुक्त हुई. सीआयडी पुणे वह डीवायएसपी अब नाशिक की अँटी करप्शन विभाग में डीवायएसपी के रूप में उनकी नियुक्ति हुई है.

  • मेरे पति इंगले भुसावल में विद्युत मंडल में कार्यकारी अभियंता है. पति के सहयोग के कारण मैं इस सफलता की सीढ़ी चढ़ सकी.
    – वैशाली पाटिल,
    नवनियुक्त डीवायएसपी
Back to top button