प्रतिनिधि/दि.२५
परतवाडा-यहां से पास ही स्थित नायगांव में मुंबई से वापिस लौटे एक स्थानीय युवक को गांववासियों ने गांव में प्रवेश देने से इन्कार कर दिया. जिसके चलते इस युवक को गांव के एक खेत में आसरा लेना पडा. वहीं दूसरी ओर पथ्रोट में २ कोरोना संक्रमित पाये जाने के चलते पूरे गांव को सैनिटाईज किया गया है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई की एक नामांकित कंपनी में इंजिनिअर के तौर पर काम करनेवाला ३२ वर्षीय युवक चार दिन पूर्व मुंबई से अचलपुर तहसील अंतर्गत स्थित अपने पैतृक गांव नायगांव वापिस लौटा, किंतु गांववासियों ने इस युवक को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया और गांव की प्रवेश सीमा से ही वापिस लौटा दिया. जिसके चलते यह युवक अष्टमासिध्दी के पास स्थित एक खेत में जाकर रहने लगा और इस खेत में रहते हुए ही उसने खुद को कोरोंटाईन किया. पश्चात इस युवक के थ्रोट स्वैब सैम्पल की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर प्रशासन ने उसे अमरावती भिजवाया. उधर पथ्रोट ग्राम पंचायत अंतर्गत एक ५५ वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव पाये जाते ही पथ्रोट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर २ हो गयी है. इससे पहले पथ्रोट निवासी ३५ वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पायी गयी थी. हालांकि ये दोनों लोग अमरावती में कोरोना पॉजीटिव पाये गये और उनका इस दौरान पथ्रोट गांव से कोई संपर्क भी नहीं हुआ. बावजूद इसके ऐहतियात के तौर पर स्थानीय प्रशासन ने संबंधित परिसर को प्रतिबंधात्मक क्षेत्र घोषित करते हुए पूरे गांव को सैनिटाईज किया है.