-
6 वाहनों सहित 30.63 लाख का मुद्देमाल जब्त
नागपुर/दि.16 – ऑटो डीलिंग की आड़ में पिकअप वाहनों की चोरी करने वाली टोली को यशोधरा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस टोली के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 वाहनों सहित 30.63 लाख का मुद्देमाल जप्त किया है.
अजहर अफसर पठाण (38), मो. अजहर मो. इकबाल चौधरी (34), इलियास अली मेहबूब अली (46) नजीम खान मुस्तफा खान (24), मो. अहबाब मो. अहमद नईम शेख (22), वसीम परवेज अब्दुल सिद्दीकी (38), मो.राजीक मो. जाबीर (41) यह गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है. मो.अहबाब यह टेकानाका व अमरावती का निवासी है आरोपी गत तीन महीनों से वाहनों की चोरी कर रहे थे. अजहर, वसीम एवं राजीक ऑटो डीलर है. अहबाब चोरी के लिए वाहनों की खोजबीन करता है तो अन्य आरोपी वाहन चालक है. तन महीने पूर्व कामठी में किराए की रुम ली. पश्चात अहबाब को चोरी के लिए वाहन ढूंढने कहा. अहबाब बेरोजगार है. यह टोली माल यातायात के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन चुराती है. इन वाहनों के लिए सहज ग्राहक मिलते हैं. अहबाब वाहन दिखाई देने के बाद साथियों को सूचना देता है. उन्हें घटनास्थल पर ले जाने के लिए एवं वहां से अमरावती जाने के लिए सुरक्षित मार्ग की जानकारी देता था. यह टोली 1 मार्च को कामठी में वाहन चोरी करने के लिए पहुंची थी. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने जाल बिछाने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सर्व्हिलान्स की सहायता से आरोपी अमरावती में होने की जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस अमरावती पहुंची. तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े. उनके पास चोरी के वाहन मिले. जांच के दौरान उन्होंने अपने साथियों के नाम बताये. जिस पर पुलिस ने उनके साथियों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किए.