विदर्भ

आटो का शोरुम फोडकर साढे तीन लाख की चोरी

देऊलगांव राजा/दि.9 – आटो शोरुम के पीछे के दरवाजे का ताला तोडकर नगद 2 लाख 40 हजार, एक नई दुपहिया, लैपटाप, आटो पार्टस्, मोबाइल इस तरह कुल 3 लाख 55 हजार रुपए का माल अज्ञात चोरों ने चुराने की घटना प्रकाश में आयी है, इस बाबत पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. शहर के जालना रास्ते पर सातेफल मार्ग पर नरोडे बंधु का सानवी मोर्टस् व बालाजी आटो नाम का शोरुम एक ही बिल्डिंग में है. इस शोरुम के पीछे सर्विसिंग सेंटर है. इस सर्विसिंग सेंटर के पीछे के दरवाजे का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने शोरुम में प्रवेश किया. दोनों शोरुम के कैश काउंटर का ताला तोडकर एक काउंटर से 2 लाख 10 हजार व दूसरे काउंटर में रखे हुए 30 हजार रुपए इस तरह नगद 2 लाख 40 हजार, शोरुम में रखी नई दुपहिया में से एक दुपहिया, लैपटाप, मोबाइल व आटो पार्टस् इस तरह कुल 3 लाख 55 हजार 354 रुपयों का माल चुरा लिया. मंगलवार को सुबह दुकान मालिक प्रमोद नरोडे के यह बात निदर्शन में आने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. इस मामले में रामविजय भालचंद्र नरोडे (32) की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. थानेदार संभाजी पाटिल ने अपने सहयोगियों समेत घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और मामले की जांच पुलिस कर रही है. मुख्य मार्ग पर रहने वाले शोरुम के पीछे का दरवाजा तोडकर अज्ञात चोर ने चोरी करने की बाद शहर में सनसनी मची है तथा व्यवसायियों की चिंता बढ चुकी है.

Back to top button