विदर्भ

… तो दिवाली के बाद 2 डोस की शर्त होगी शिथिल

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की दिलासादायक जानकारी

  • नागरिकों को लोकल यात्रा व मॉल में मिलेगा प्रवेश

जालना/दि.18 – राज्य में कोरोना का प्रादुर्भाव कम हो रहा है. इस कारण राज्य सरकार ने मंदिर, मॉल्स, स्कूल, महाविद्यालय, होटल्स शुरु करने की अनुमति दी है. मात्र लोकल में सिर्फ दो डोस लेने वाले नागरिकों को ही अनुमति है. लेकिन अब स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने एक बड़ी दिलासादायक जानकारी दी है. एक डोस लेने वाले नागरिकों को लोकल ट्रेन, मॉल्स में प्रवेश मिलने के संकेत स्वास्थ्यमंत्री ने दिए. दशहरा होने के बाद अब दिवाली जैसा त्यौहार होगा. मंदिर खुल गए हैं. कार्यक्रमों को अनुमति, सिनेमागृह भी खुलेंगे. इन सभी की पार्श्वभूमि पर कोरोना बाधितों की संख्या बढ़ सकती है क्या व उसका प्रमाण कैसा है, इस बात का अभ्यास कर कोविड निर्बंध से छूट देने बाबत मुख्यमंत्री स्तर पर निर्णय लिया जा सकता है. कोविशिल्ड की दो डोस के बीच अंतर अधिक होने से नागरिकों को असुविधा होने के साथ ही दिवाली के बाद कोरोना केसेस .यदि कम रहे तो कोरोना टीका का एक डोस लेने वाले व्यक्ति टास्कफोर्स की सलाहनुसार उपक्रम में सहभागी हो सकेंगे.

Related Articles

Back to top button