विदर्भ

शहर में पार्किंग का नजर आ रहा अभाव

पुलिस (Police) दे रही चालान

वरूड/दि.१६ – शहर के मुख्य मार्ग सहित अंतर्गत आनेवाले रास्तों पर दुकानदारों ने व्यवसाय का नया फंडा अमल में लाया है. ग्राहको को आकर्षित करने के लिए दुकानों की सामग्री यात्री लेन के अलावा मार्ग पर रखे जा रहे है. जिसका परिणाम यातायात के अलावा राहगीरों को बेवजह परेशान होना पड रहा है. व्यावसायिको ने दुकान के फलक भी रास्ते पर लगा दिए है.जिससे यह सवाल भी उठ रहा है कि यह रास्ते आखिर किसके लिए है या फिर पालिका ने व्यापारियों को रास्ते बेच तो नहीं दिए है.
यहा बता दे कि व्यस्तम क्षेत्रों के रूप में केदार चौक,पांढुर्णा चौक, महात्मा फुले चौक, सावता चौक, मेनरोड,गांधी चौक, अपरोच रोड, पुलिस स्टेशन रोड इन मुख्य मार्गो के फुटपाथ पर व्यावसायिको ने अतिक्रमण कर लिया है. एक तरफ बेहतरीन सडके बनाने के लिए करोडों रूपये खर्च किए जा रहे हैे वहीं इन रास्तों पर व्यापारी अतिक्रमण कर रहे है. जिससे यातायात प्रभावित होने और फुटपाथ पर से आने जानेवालो को असुविधाओं का सामना करना पडा़ रहा है. यहां के प्रमुख मार्ग के फुटपाथ पर निजी उद्योजको ने वस्तुएं रख दी है. इसके अलावा यहां पर अनेक चार पहिया व दुपहिया खडी रहती है. फुटपाथ पर व्यवसायिको की मक्तेदारी बढ़ गई है. प्रतिष्ठान के सामने का फुटपाथ भी दूसरे छोटे व्यापारी को किराए पर दिया जा रहा है. फुटपाथ का निर्माण कार्य पैदल चलनेवालों के लिए किया गया है. लेकिन यह फुटपाथ भी व्यापारियों ने डकार लिया है. पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से जहां पर जगह दिखी वहां पर वाहन खडे किए जा रहे है. लापरवाह ढंग से वाहन खड़े करने पर पुलिस विभाग की ओर से वाहन धारको से चालान फाडे जा रहे है.

warud-traffic-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button