अजित पवार के मुख्यमंत्री होने की बात में तथ्य नहीं
एकनाथ शिंदे गुट के विधायक का कहना
जलगांव/दि.14 – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके विधायको पर अपात्रता की कार्रवाई के संदर्भ में ठाकरे गुट ने सुप्रिम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके विधायक पर अपात्रता की कार्रवाई होगी और बाद में शिंदे और उनके विधायक भाजपा में जाने की चर्चा राज्य में फिलहाल है. इस विषय पर बोलते हुए जलगांव के पाचोरा तहसील के शिवसेना शिंदे गुट के विधायक किशोर पाटील ने सनसनीखेज वक्तव्य किया है. एकनाथ शिंदे जो निर्णय लेंगेे वह हमे मंजूर होगा. हमे भाजपा के कमल चिन्ह पर चुनाव लडना रहा तो भी मंजूर होगा. एकनाथ शिंदे ने हमे कहा कि, घर बैठो तो हम घर बैठेंगे, ऐसा विधायक किशोर पाटील ने कहा. उनके इस बयान से राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मच गई है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके विधायको के संदर्भ में ठाकरे गुट ने सुप्रिम कोर्ट में याचिका दायर की है. मुख्यमंत्री शिंदे और उनके विधायक अपात्र हुए तो भाजपा में जाएगे, ऐसी चर्चा शुरू है. इस पर शिवसेना शिंदे गुट के विधायक किशोर पाटील की प्रतिक्रिया ली गई तब उन्होंने कहा कि, हम सभी 40 विधायक है. ऐसा रहते केवल 16 विधायक कैसे अपात्र होगे? हमारे सिर के बाहर का विषय है. लेकिन हम 40 विधायक है, अपात्र नहीं होगे. ऐसा विश्वास भी विधायक किशोर पाटील ने व्यक्त किया. लेकिन अपात्रता की कार्रवाई हुई तो हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने कहा तो हम भाजपा के कमल चिन्ह पर भी चुनाव लडेेंंगे. शिंदे ने कहा तो हम निर्दलीय भी चुनाव लडेंगे. इतना ही नहीं बल्कि एकनाथ शिंदे ने यदि कहा कि, घर बैठो तो हम घर भी बैठेंगे क्योकी एकनाथ शिंदे हमारे नेता है. वह मुख्यमंत्री है और उन्होंने जो आदेश दिया उसका हम पालन करेंगे, ऐसा भी किशोर पाटील ने कहा.