विदर्भ

आगामी मार्च तक समृद्धि का काम पूरा होने की संभावना नहीं

थोडा आगे टल सकती है अंतिम डेडलाइन

* ठाणे जिले में एमएसआरडीसी को आ रही है दिक्कते
नागपुर/दि.25 – महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल यानि एमएसआरडीसी ने नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस वे का काम पूरा करने के लिए दिसंबर 2023 की अंतिम मुदत तय की है. परंतु फिलहाल चल रहे काम को देखते हुए कहा जा सकता है कि, मार्च 2024 तक इस काम के पूरा होेने की संभावना नहीं है. ऐसे में इस काम हेतु तय डेडलाइन को आगे टालना पड सकता है.
बता दें कि, नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस वे का अंतिम छोर भिवंडी में है. परंतु मार्च 2024 तक भिवंडी व कल्याण के बीच स्थित आमने नामक स्थान तक ही इस महामार्ग का काम पूरा होने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर मार्च 2024 से पहले इस एक्सप्रेस वे का पूरा काम खत्म करने के लिए एमएसआरडीसी पर काफी दबाव चल रहा है. क्योंकि मार्च 2024 के दौरान ही लोकसभा के चुनाव घोषित हो सकते है और उस समय आचार संहिता की वजह से एक्सप्रेस वे का औपचारिक उद्घाटन होना संभव नहीं होगा.
ज्ञात रहे कि, इस समय नागपुर से शिर्डी के बीच 520 किमी के दरम्यान महामार्ग को खोला गया है. वहीं कल शुक्रवार को शिर्डी से धरवीर के बीच 80 किमी का रास्ता खोला जाएगा. वहीं आगामी जुलाई माह के अंत तक धरवीर से 20 किमी आगे इगतपुरी के पास स्थित पिंपरी सदरोद्दीन तक समृद्धि एक्सप्रेस वे का काम पूरा करने की एमएसआरडी को उम्मीद है. वहीं थाने जिले की शहापुर तहसील स्थित वाशाला बुद्रुक तक इस महामार्ग को शुरु करने के लिए कुछ अतिरिक्त कालावधि लगेगी. इस क्षेत्र में पैकेज 14 का निर्माण करना सबसे चुनौतिपूर्ण था, क्योंकि यह पूरा परिसर पहाडी क्षेत्र है और यहां से रास्ता सह्याद्री की पहाडियों के नीचे से होकर गुजरता है. परंतु वाशाला बुदु्रक से आमने के बीच करीब 65 किमी के लंबाई वाले रास्ते को पूरा करने के लिए थोडा समय लगेगा, ऐसा एमएसआरडीसी के सूत्रों ने बताया. वाशाला बुद्रुक से आमने के बीच काम को 2 पैकेज के विभाजीत किया गया है. जिसके तहत पैकेज 15 में वाशाला बुद्रुक से बिरवाडी (28 किमी) व पैकेज 16 में बिरवाडी से आमने (37 किमी) के रास्ते का समावेश है. यह पूरा परिसर ठाणे जिले मेें और वर्ष 2020 के उत्तरार्ध में इस पैकेज पर काम शुरु हुआ. क्योंकि एक तो वाशाला व बिरवाडी के दौरान अधिकांश इलाका पहाडी क्षेत्र है, वहीं दूसरी ओर परिसर में भूसंपादन के लिए भी काफी दिक्कतों का एमएसआरडीसी को सामना करना पडा. जिसकी वजह से दिसंबर 2023 तक समृद्धि महामार्ग के अंतिम चरण का काम पूरा होने मेें थोडी मुश्किले दिखाई दे रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button