विदर्भ

जेल में हुई थी हत्या की कोशिश

लष्कर और सिमी के आतंकियों से था खतरा

नागपुर/दि.11– नक्सलियों से संबंध के मामले में दो रोज पहले हाईकोर्ट से बरी हुए प्रशांत राही ने यह कहकर खलबली मचा दी है कि जेल में लष्कर और सिमी के आतंकियों ने उन पर विष प्रयोग किया था. राही का दावा है कि मुंबई और पुणे से लाए गये कुछ आतंकी भी उनके साथ जेल में थे. उनकी ही बैरक में रहते आतंकियों ने उन्हें कुछ बीज दिए थे. यह घटना 10 जुलाई 22 से फरवरी 2023 दौरान अपने खाने के साथ मिला देने की कोशिश होने का दावा प्रशांत राही ने किया. बता दे कि राही अनेक महीनों तक अमरावती जेल में कैद रहे. हाईकोर्ट के फैसले के बाद गुरूवार को उन्हें अमरावती जेल से रिहा किया गया. उनके अनुरोध पर उन्हें आतंकियों से अलग बैरेक में रखा गया था.

प्रशांत राही नारायण सांगलीकर मूल रूप से श्रीरामपुर के रहनेवाले हैं. वे आयआयटी बनारस के विद्यार्थी हैं. देश के प्रमुख समाचार पत्र में कुछ वर्ष नौकरी के बाद व उत्तराखंड में आंदोलन में उत्तरे. राही को साईबाबा का साथीदार बताकर 1 सितंबर 2013 को रायपुर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 2017 से वह अमरावती जेल में बंद थे. वहां अंडासेल में रखा गया था. वहां लश्करे तोएबा और सिमी के आतंकी भी कैद थे. मुंबई के कुछ गुंडे भी थे. जो अधिकारियों की चापलूसी करते ताकी उन्हें अपेक्षित सोईसुविधा मिलती रहे. राही की बेटी ने पिता की पेट की शिकायत के कारण हाईकोर्ट में अर्जी दी थी. जिसके बाद उनके खानपान पर जेल अधिकारियों ने ध्यान दिया.

Related Articles

Back to top button