2 सप्ताह का होगा शीतसत्र, 21 विधेयक रखे जाएंगे
मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा हुई सुस्त
नागपुर/दि.14 – विधान मंडल के नागपुर शीतसत्र का बिगुल बज चुका है. जिसके चलते मंगलवार को मुंबई में हुई कामकाज सलाहगार समिति की बैठक में शीतसत्र की अवधि 2 सप्ताह (10 दिन) की तय की गई है. इस दौरान शीतसत्र में सरकार की ओर से कुल 21 विधेयक रखे जाएंगे. जिन पर चर्चा अपेक्षित है. वहीं दूसरी ओर विगत कुछ दिनों से महाराष्ट्र व कर्नाटक के बीच चल रहे सीमा विवाद और सत्ताधारी दल के नेताओं द्बारा महापुरुषों के संदर्भ में दिए गए आपत्तिजनक बयानों को देखते हुए शीतसत्र के पहले दो दिन दोनों सभागृह में अच्छा-खासा हंगामा मचने के पूरे आसार है. इसके साथ ही अपने विभिन्न मांगों को लेकर विदर्भ परिसर के निवासियों द्बारा विधान मंडल पर मोर्चे भी लाए जाएंगे. इन तमाम बातों के मद्देनजर विधान भवन और आसपास के परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है.
वहीं दूसरी ओर शीतसत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर होने वाली चर्चाओं अब काफी हद तक थम गई है और यह लगभग तय हो गया है कि, शीतसत्र से पहले राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने जा रहा. जिसके चलते मंत्री पद मिलने के इच्छूक विधायकों में काफी हद तक मायूसी का माहौल है.