विदर्भ

यवतमाल में किसान नेता राकेश टिकेत की सभा होगी ही

अनुमति नकारे जाने की खबर महज अफवाह

  • पत्रकार परिषद में आयोजन समिति के श्रीकांत तराल ने कहा

नागपुर/दि.19 – कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसानों के साथ संघर्ष करने वाले तथा संयुक्त किसान मोर्चो के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकेत की सभा पर कोरोना का साया रहने पर भी शनिवार को दोपहर 1 बजे यतवमाल में उनकी सभा होकर रहेगी ऐसा दावा राकेश टिकेत महापंचायत आयोजन समिति के श्रीकांत तराल तथा संदीप गिड्डे पाटिल ने पत्रकार परिषद में किया. गुरुवार को समिति की ओर से महापंचायत की तैयारियों के संदर्भ में समीक्षा की गई. जिसमें श्रीकांत तराल ने कहा कि यवतमाल जिलाधिकारी द्बारा कोरोना की पार्श्वभूमि पर सभा को अनुमति नहीं दी गई, यह खबर महज अफवाह है.
तराल ने कहा कि प्रत्यक्ष में अनुमति नाकारी नहीं गई. केवल यह कहा गया है कि कोरोना के नियमों का पालन कर सभा का आयोजन करें. हमने दुबारा अनुमति के लिए आवेदन किया है जिस पर जिलाधिकारी ने अभी तक हां या ना का जवाब नहीं दिया. कोरोना नियमों का पालन कर सभा ली जाएगी. नियोजन अनुसार इस सभा में संपूर्ण राज्यभर से 1 लाख किसान सहभाग लेंगे. इसके अलावा सभा सभी को सुनाई दे इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा. 35 स्थानों पर एलइडी वॉल लगाई जाएगी. नियम अनुसार कितने किसानों को सभा स्थल पर पहुंचने की अनुमति दिए जाने का नियोजन करने की जवाबदारी स्थानीक प्रशासन की है. जिलाधिकारी ने सभा के लिए 500 अतिरिक्त पुलिस तैनात करने की तैयारी दर्शायी है ऐसा भी तराल ने पत्रकार परिषद में कहा.

Back to top button