विदर्भ

जुलाई माह में होगी सामान्य बारिश

मौसम विभाग का अनुमान

नागपुर/दि.1-मानसून का इस वर्ष निर्धारित समय से देरी से आगमन हुआ. मानसून ने देरी से दस्तक देने के बाद संतोषजनक बारिश हो रही है. जून माह के अंत में दस्तक देने वाली बारिश जुलाई माह में कैसी होगी, इसका अनुमान मौसम विभाग ने हाल ही में व्यक्त किया है. पूरे देश में जुलाई माह में बारिश सामान्य होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके अनुसार बारिश का प्रमाण औसतन 94 से 106 प्रतिशत रहेगा. बीपरजॉय चक्रावात का परिणाम मानसून पर हुआ है. लेकिन अब बारिश ने जोर पकडने से महाराष्ट्र सहित अनेक राज्य में जलजमाव होने की घटनाएं सामने आई है. जुलाई माह में जोरदार बारिश होने की अनुमान है. मध्य भारत, दक्षिणी व पूर्व भारत, ईशान्य भारत तथा वायव्य भारत के कुछ हिस्से में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है, तथा वायव्य, नैऋत्य, आग्नेय, तथा दक्षिण भारत में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Related Articles

Back to top button