नागपुर/दि.19– नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने सरकार व्दारा किसानों को कुछ विशेष न देते हुए चर्चा से भागने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात और सूखे के कारण किसान परेशान है. ट्रिपल इंजिन सरकार ने पुरानी घोषणाएं नई बताकर किसानों को निराश कर दिया. सत्र से भागने का प्रयास सरकार कर रही है. यहां मीडिया से बातचीत में प्रदेश की 40 तहसीलों में सूखा घोषित करने में भी राजनीति करने का आरोप उन्होंने किया.
* 1021 मंडलों का प्रस्ताव नहीं गया
वडेट्टीवार ने कहा कि अकाल पीडित तहसीलों हेतु 2600 करोड सहायता का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. किंतु 1021 मंडलों के सूखाग्रस्त हालात का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. समय पर एनडीआरएफ के मापदंडों के अनुरुप उपसमिती की बैठक होनी थी वह भी राहत व पुनर्वास विभाग ने नहीं ली. अकाल जैसे हालात शब्द के कारण किसानों को सहायता नहीं मिलने का आरोप नेता प्रतिपक्ष ने किया.