विदर्भ

दुपहिया में शराब तस्करी के लिए बना डाला ‘चोर कप्पा’

वर्धा में पकडा गया शराब तस्कर

वर्धा /दि.19– गांधी जिला कहे जाते वर्धा में शराब की विक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहने के बावजूद शराब तस्करों द्वारा वर्धा में चोरी छिपे तरीकों से शरब लाकर बेची जाती है और शराब की तस्करी करते समय पुलिस की नजरों से बचने के लिए नये-नये हथकंडों का प्रयोग किया जाता है. इसी के तहत एक शराब विक्रेता ने अपने दुपहिया वाहन में एक चोर कप्पा तैयार कर लिया था. जिसमें शराब की बोतले रखकर वह शराब तस्करी करता पकडा गया. वर्धा की अपराध शाखा के प्रॉपर्टी सेल पथक द्वारा यवतमाल मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए की गई इस कार्रवाई में संगम सुभाष साहू (25, राजकला रोड, वर्धा) नामक आरोपी को पकडा गया. साथ ही यवतमाल जिले के कलंब स्थित बार मालिक के खिलाफ सावंगी पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Back to top button