विदर्भ

तालाबंद घरों पर चोरों की नजर

मोझरी में चौथी घटना

नागरिक विवाह समारोह में जाने से कतरा रहे
तिवसा/ दि.20 – मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर से गए मोझरी निवासी प्रदीप चावके के घर में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया. यह घटना बीते रविवार की शाम 7.30 बजे घटी. पिछले दो माह में एक ही परिसर में यह चौथी घटना उजागर हुई है, इससे लोगों में दहशत का वातावरण बना हुआ है. अब विवाह समारोह व अन्य कार्यक्रम में भी घर से बाहर जाने में लोग कतराने लगे है.
विवाह समारोह या अन्य किसी कार्यक्रम के लिए परिवार के साथ घर से बाहर जाने वाले परिवार के घर चोरों के निशाने पर है. हर जगह चोर सही सलामत भागने में सफल हो रहे है. इसी तरह की यह घटना रविवार को मोझरी के वार्ड क्रमांक 4 में घटी. पडोसी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मंगल कार्यालय गए थे. उंगली पर गिनने लायक लोग मोहल्ले में थे. बाकी पूर सन्नाटा छाया हुआ था. इस अवसर का लाभ उठाते हुए चोरों ने घर के पिछले भाग से प्रवेश कर अंदर का दरवाजा तोडकर अलमारी का सामान इधर-उधर फेंक डाला और 5 हजार रुपए नगद, छोटे बच्चे के 3 ग्राम सोने के गहने चुरा लिये. उतने में किसी की आने की भनक लगते ही चोर वहां से भाग निकले. इस घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह तिवसा पुलिस मौके पर पहुंची. अमरावती के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर चोरों की उंगलियों के निशान एकत्रित किये. थानेदार संतोष ताले के मार्गदर्शन में चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button