नागपुर/दि.28- महाराष्ट्र विधिमंडल का शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में शुरु है. पहले दिन से इस अधिवेशन में सत्ताधारी एवं विरोधकों में खडाजंगी देखी जा रही है. मात्र दूसरी ओर चर्चा है कि डहाणू के विधायक विनोद निकोेेले के प्रवास की. एक ओर शीतकालीन अधिवेशन में विधायक अपनी लाखों करोड़ो कीमत की लक्झरी गाड़ियों लेकर आते हैं. इसी तरह रहने के लिए पंचतारांकित होटल बुकिंग करते हैं. अधिवेशन का संपूर्ण कार्यकाल खत्म होने तक कुछ विधायक इस पंचतारांकित होटल में रहते हैं. वहीं विधायक निवास के अपने आरक्षित रुम अपने कार्यकर्ताओं को देते हैं. लेकिन डहाणू के विधायक विनोद निकोले अधिवेशन का कार्यकाल खत्म होने तक विधायक निवास में रहते हैं. विधायक निवास से विधान भवन तक का यह प्रवास वे सीधे ई- रिक्शा से करते हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के डहाणू विधानसभा के विधायक विनोद निकोेले ने मुंबई से नागपुर तक की यात्रा भी रेलवे से की है. रिक्शा से यात्रा करते समय अनेक दिक्कतें भी आती है. चौक-चौक पर पुलिस द्वारा रोका जाता है. विधायक होने की बात कहने पर भी रिक्शा भीतर नहीं छोड़ा जाता. आकाशवाणी चौक से विधानभवन तक यह दूरी 800 मीटर है. यह दूरी वे पैदल चलकर तय करते हैं.