
* स्कायमेट ने शानदार बारिश को लेकर जताई संभावना
नागपुर/दि.15– देश में इस बार जोरदार बारिश होगी. साथ ही मानसून का सीजन बेहद सामान्य रहेगा, ऐसा अनुमान मौसम संबंधि भविष्यवाणी करनेवाली स्कायमेट नामक निजी संस्था द्वारा की गई है. जिसके तहत संभावना जताई गई है कि, जून से सितंबर माह की कालावधि के दौरान देश में 868.8 मिमी यानी औसत की तुलना में 103 फीसद बारिश होगी.
स्कायमेट द्वारा जताई गई संभावना में मानसून पर विपरित परिणाम करनेवाले अल-निनो की आशंका से इंकार करते हुए कहा गया है कि, इस बार के मानसून में ला-निनो भी कमजोर रहेगा. ला-निनो के कमजोर रहने पर और अल-निनो का प्रभाव नहीं रहने पर मानसून में पानी जमकर बरसता है. साथ ही मानसून के पहले चरण की बजाए दूसरे चरण के दौरान शानदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा स्कायमेट के मुताबिक पश्चिम व दक्षिण भारत में अच्छी बारिश होगी. वहीं महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में पर्याप्त पानी बरसेगा. इसके अलावा पश्चिमी घाट यानी केरल व कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों व गोवा में काफी अधिक तथा उत्तरी राज्यों व पहाडी क्षेत्रों में कम बारिश होने की संभावना है.
जून माह के दौरान देश में दीर्घकालिन औसत की तुलना में 96 फीसद यानी 165.3 मिमी, जुलाई माह में दीर्घकालिन औसत की तुलना में 102 फीसद यानी 280.5 मिमी, अगस्त माह में दीर्घकालिन औसत की तुलना में 108 फीसद यानी 254.9 मिमी तथा सितंबर माह में दीर्घकालिन औसत की तुलना में 104 फीसद यानी 167.9 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
* मौसम विभाग ने अभी जारी नहीं किया पूर्व अनुमान
यद्यपि स्कायमेट नामक निजी संस्था में इस वर्ष के मानसून को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है. लेकिन भारतीय मौसम विभाग ने वर्ष 2025 के मानसून को लेकर अब तक कोई पूर्वानुमान घोषित नहीं किया है. इस विभाग द्वारा साधारण तौर पर मई माह के अंत अथवा जून माह के प्रारंभ में बारिश के सीजन को लेकर अनुमान घोषित किया जाता है. हालांकि मौसम विभाग ने इस वर्ष अल-निनो की स्थिति न्यूट्रल रहने का संकेत दिया है. जिसके चलते मानसून के सामान्य रहने की पूरी संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि, मानसून को लेकर अभी कोई भविष्यवानी करना जल्दबाजी साबित होगी.