वरुड/प्रतिनिधि दि.२ – कोविड महामारी के दौरान निर्माण हुई समस्याओं का निराकरण करने तथा न.प. फंड से दवाईयां खरीदने की मांग को लेकर युवक शहर कांग्रेस के अध्यक्ष बंटी रडके के नेतृत्व में मुख्याधिकारी के कक्ष में ठिया आंदोलन किया गया.
यहां बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए सेनिटाइजेशन, आयसोलेशन कक्ष और नगर परिषद फंड से आम जनता के लिये दवाईयां खरीदने इन तीन विषयों पर निवेदन दिये गये थे. लेकिन प्रशासन की ओर से निवेदनों की दखल नहीं ली गई. जिसके चलते कुंभकरणी नींद में सोये प्रशासन को जगाने के लिये बुधवार को मुख्याधिकारी कक्ष में ठिया आंदोलन किया गया. कुछ घंटों तक चले इस आंदोलन के बाद मुख्याधिकारी ने सभी मांगें मंजूर की.
इस ठिया आंदोलन में युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष बंटी रडके, पार्षद प्रशांत धुर्वे, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौधरी, रंजना मस्की, सविता काले, आशु हर्ले, कार्तिक चौधरी, सनी शिरभाते, स्वप्निल सावंत, गुड्डू अटालकर, रोहित अंबाडकर, हर्षद गांजरे, आकाश मानकर, अंकुश चौधरी, रोहित गावंडे, जयेश तरुडकर, अनुराग देशमुख आदि मौजूद थे.