विदर्भ

बिजली बिल नहीं भरने वालों के कांटे जा सकते हैं कनेक्शन

नए साल के शुरु में ही लगेगा झटका

नागपुर/दि.29 – किस्तों में बिजली बिल का भुगतान करने की गुजारिश के बावजूद जो उपभोक्ता बिल का थोडा हिस्सा भी जमा नहीं कर रहे हैं, उनके कनेक्शन नए साल में कांटे जा सकते हैं. हालांकि इसमें कृषि कनेक्शन शामिल नहीं है. सूत्रों के अनुसार, महावितरण मुख्यालय मुंबई में सख्त कदम उठाने की तैयारी हो रही है. उर्जा मंत्री को विश्वास में लेकर ही यह काम हो रहा है. नए साल से इस पर अमल हो सकता है. नए साल से इस पर अमल हो सकता है. महाविरतण मुख्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह नीतिगत फैसला है, इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते, लेकिन ऐसा लग रहा है कि, सख्त कदम उठाने का समय आ गया है.
बकाया राशि 60 हजार करोड के पार गौरतलब है कि, उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान करे, इसलिए सरकार ने समय पर बिल भरने वालों को 2 फीसदी की छूट दी है. जो उपभोक्ता समय पर बिल नहीं भर सकते, उन्हें किस्तों में बिल भरने की सुविधा दी गई है. इसके बाद भी बिल नहीं भरने वालों को गुजारिश पत्र भेजे जा रहे हैं, फिर भी असर नहीं पड रहा है. उम्मीद के मुताबिक प्रतिसाद नहीं मिलने से बकाया राशि 60 हजार करोड के पार हो गई है.

Related Articles

Back to top button