विदर्भ

नागपुर-जबलपुर महामार्ग पर 4.38 करोड लुटनेवाले धरे गए

दोनों आरोपी 6 दिन के रिमांड पर

नागपुर/दि.13– नागपुर-जबलपुर महामार्ग पर गत 30 जनवरी की रात आदी ट्रैवल्स कंपनी के 4 करोड 38 लाख रुपए लेकर फरार हुए आरोपियों में से दो आरोपियों को हिंगणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. इन दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम कलमना निवासी दागेश्वर उर्फ सोनू मोहन साहू (24) और भरत नगर निवासी कुणाल संदीप झाडे (21) हैं. गुजरात के आदी ट्रैवल्स कंपनी के कल्पेश परमार (48) और जयेश पटेल (26) नामक दोनों कर्मचारी 30 जनवरी को 4 करोड 38 लाख रुपए लेकर कार क्रमांक एमएच-09-झेडके-0541 में सवार होकर नाशिक की तरफ जा रहे थे. आरोपियों ने इनोवा और स्विफ्ट कार से कल्पेश और जयेश पटेल का पीछा करते हुए नागपुर-जबलपुर रिंगरोड पर गवसी-मानापुर के पास उन्हें रोका और आरोपियों तत्काल उनके पास से 4 करोड 38 लाख रुपए झपटकर पलायन कर लिया था. इस प्रकरण में हिंगणा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 397, 342, 294, 506 (ब) के तहत मामला दर्ज किया था. इस प्रकरण में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं. गिरफ्तार आरोपियों को 6 दिन के रिमांड पर लिया गया हैं. मामले की जांच थानेदार विनोद गोडबोले के मार्गदर्शन में हिंगणा पुलिस कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button