नागपुर/दि.19– राज्य में यदि कानून व व्यवस्था की स्थिति को बिगाडने को कोई भी प्रयास किया जाता है, तो ऐसे किसी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जायेगा. बल्कि ऐसे व्यक्तियों व स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है और ऐसा कृत्य करनेवाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को बख्शा नहीं जायेगा. इस आशय की चेतावनी राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील द्वारा दी गई है. उन्होंने कहा कि, अमरावती जिले में विगत कुछ अर्से से लगातार तनाववाली घटनाएं घटित हो रही है. जिसका सीधा मतलब है कि, अमरावती में कट्टरपंथी ताकतें कुछ अधिक ही सक्रिय है. जिनका बंदोबस्त करना बेहद जरूरी है. इस बात के मद्देनजर राज्य के पुलिस महासंचालक को राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने का निर्देश दिया गया है. जिसमें यह भी कहा गया है कि, पुलिस द्वारा कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके परिणामों की पूर्व समीक्षा कर ली जाये.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया है. क्या इसके बाद राज्य में दंगे हो सकते है, इस सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि, महाराष्ट्र में दंगे होने लायक कोई स्थिति नहीं है और यदि कोई यहां पर दंगे भडकाने का प्रयास करता भी है, तो समय रहते ऐसे प्रयासों को विफल कर दिया जायेगा. जिसके लिए महाराष्ट्र पुलिस पूरी तरह से तैयार है. अत: किसी ने भी महाराष्ट्र में स्थिति को बिगाडने का प्रयास नहीं करना चाहिए और यदि कोई ऐसा करता है, तो ऐसे किसी भी व्यक्ति या संगठन को बख्शा नहीं जायेगा.