विवाह से सात लाख के गहने चुरानेवाले मध्यप्रदेश में पकडे गये
नागपुर/दि.12 – यहां पर एक विवाह समारोह से 7 लाख रूपये के गहने चुरानेवाले चोरों को यशोधरा नगर पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
जानकारी के मुताबिक भोपाल के अयोध्या बायपास रोड निवासी अशोक पूरणचंद जैन की बेटी का विगत 7 दिसंबर 2021 को नागपुर में विवाह था. इस हेतु वे कलमना रिंगरोड स्थित हमलोग लॉन विला में एक दिन पहले ही आकर रूक गये थे. इस समय अनिल जैन की पत्नी के पास गहनों से भरी बैग थी. जिसमें मंगलसूत्र, सोने की चेन, तीन अंगूठिया, सोने के टॉप्स व कुछ चांदी के गहने ऐसे कुल मिलाकर 7 लाख 97 हजार रूपये के आभूषण थे. किंतु दूसरे दिन यह बैग कहीं दिखाई नहीं दी. पश्चात जैन द्वारा मंगल कार्यालय के सीसीटीवी कैमरों के फूटेज देखने पर 20 से 22 वर्ष का एक युवक तथा 20 से 23 वर्ष की एक युवती यह बैग ले जाते हुए दिखाई दिये. इस मामले में यशोधरा नगर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अपनी जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा युवक मध्यप्रदेश के राजगड जिला अंतर्गत काडीयासासी निवासी दीपक सागर सिसोदिया के तौर पर पहचाना गया. इस जानकारी के आधार पर पीएसआई हर्षद भालेराव अपनी टीम के साथ काडीयासासी गांव पहुंचे, जहां पर आरोपी दीपक सिसोदिया चोरी का माल बेचने की तैयारी में था. यह जानकारी मिलते ही पीएसआई भालेराव ने राजगड पुलिस की सहायता से काडीयासासी गांव के बाहर अपना जाल बिछाया. कुछ समय बाद आरोपी दीपक सिसोदिया एक थैली लेकर गांव से बाहर आता दिखाई दिया. किंतु पुलिस को देखते ही वह अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने लगा. इस समय उसके हाथ में मौजूद थैली नीचे गिर गई. जिसमें अनिल जैन की पत्नी के चोरी गये तमाम गहने बरामद हुए. कुछ समय पश्चात आरोपी दीपक सिसोदिया को भी यशोधर नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.