तहसील में मूसलाधार बारिश से हजारों हेक्टेयर खेतों का नुकसान
जैनपुर में गाज गिरने से दो युवक जख्मी
दर्यापुर/दि.११ – लंबी प्रतिक्षा के बाद तहसील क्षेत्र में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि हजारों हेक्टेयर खेत की फसलें पानी में डूब गई.
शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि से बिजली की कडकडाहट के साथ तहसील में मूसलाधार बारिश हुई है. तहसील के जैनपुर में गाज गिरने से निखिल खेडकर और हर्षल गाडे यह दो खेत मजदूर युवक जख्मी हो गए. उनका अकोला में उपचार चल रहा है. वहीं शहर के मेहरबाबा नगर परिसर में तेज तर्रार बिजली चमकने से कुछ घरों की टीवी, फ्रीज, पंखे आदि वस्तूएं पूरी तरह से खराब हो गई. वहीं पता चला है कि लगातार दूसरे साल थिलोरी गांव में बारिश का पानी घूस गया. बीते वर्ष भी थिलोरी गांव के १८८ घरों में बारिश का पानी घूस जाने से काफी नुकसान हुआ था. लेंडी नाले का गहरायीकरण नहीं किए जाने से फिर से गांव में वहीं हालात नजर आए. रविवार को भी अनेक घरों में पानी घूस जाने से अनेक घरों का नुकसान हुआ है. बारिश से कलाशी, आराला, बोराला, लेहगांव, सामदा, सांगलूद, माहुली धांडे, पिंपलखुटा, पेठ इतबारपुर, सासन, रामापुर, नांदरूण आदि परिसर की नाले से सटी हजारों हेक्टेयर खेत जमीनें प्रभावित हो गई. यह जानकारी तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख ने दी. वहीं अनेक खेतों में पानी जम जाने से फसलें खराब होने की संभावनाएं बढ़ गयी है. येवदा सर्कल में अतिवृष्टी होने की जानकारी तहसील कृषि अधिकारी राजकुमार अडगोकार ने दी. चंद्रभागा नदी व बोर्डी नाला, वाघाडी नाला, निनार नाला व लेंडी नाला भी उफान पर बह रहा है. शहर के आशा-मनीषा पुल पर से पानी बहने से पेठ इतबारपुर गांव का शहर से संपर्क टूट गया है. बाभली नदी के पुल पर से भी पानी बहने से जलमय स्थिति निर्माण हुई है. दर्यापुर-अकोट मार्ग के येवदा नजदीक निनार पुल पर से पानी बहने से इस मार्ग की बस सेवा दोपहर तक बंद थीं. जिससे यात्रियों को दर्यापुर बस स्टॉप पर ही बैठे रहना पड़ा. जबकि अन्य मार्ग की बस सेवा सुचारू थीं.
मूसलाधार बारिश से शहर के साईंनगर, आनंदनगर, टाटानगर, समतानगर आदि स्थानों पर लोगों के घरों, गोठों में पानी घूस गया. यहां के इलाकों का विधायक बलवंत वानखडे ने प्रत्यक्ष मुआयना किया और प्रशासन को तत्काल नुकसान का सर्वेक्षण कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए. इसके अलावा किसानों पर दुबारा बुआई की नौबत आन पडने से हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.