विदर्भ

दो दुकानों समेत घर से हजारों की चोरी

राजुरा बाजार की घटना

वरुड/दि.1 – निकटस्थ राजुरा बाजार की दो दुकानों समेत एक घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपयों का माल पर हाथ साफ किया. यह घटना परसों मध्यरात्रि के दौरान घटीत हुई. तीनों जगह से चोरों ने 7 हजार रुपए नगद व 3 हजार रुपए का माल चुरा लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के राजुरा बाजार स्थित मुख्य रास्ते को लेकर रहने वाले गुरुदेव कृषि सेवा केंद्र व राहुल कृषि सेवा केंद्र में परसों मध्यरात्रि के दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर झुकाकर हाथ साफ किया. इसमें राहुल कृषि सेवा केंद्र के 4 हजार 700 रुपए नगद व 3 हजार 100 रुपए कीमत की फवारे की दवा चुरा ली तथा गुरुदेव कृषि सेवा केंद्र से 1 हजार 200 रुपए अज्ञात चोरों ने चुरा लिये. उसके बाद चोरों ने रास्ते को लगकर रहने वाले मनोज अजमीरे के घर की ओर मोर्चा मोड दिया. उनके घर के दरवाजे का ताला तोडकर घर में प्रवेश किया. मनोज अजमीरे यह विवाह के लिए सहपरिवार बाहरगांव गए थे. चोरों ने घर का साहित्य अत्यव्यस्थ किया. घर में रखे 1 हजार 100 रुपए चोरों ने चुरा लिये. इस बीच कल सुबह के दौरान चोरी हो जाने की बात ध्यान में आते ही वरुड पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसपर राजुरा बाजार के बीट जमादार दीपक जाधव, श्रीरंग इंगले, सुमित पीठेकर ने घटनास्थल का पंचनामा किया है. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है.

Back to top button