85 लाख के नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार
ठाणे/दि.11 – पुलिस ने 85 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकडे गए आरोपी कंप्यूटर और प्रिंटर की मदद से दो हजार रुपए के नकली नो ट छाप रहे थे. डीसीपी लक्ष्मीकांत पाटील के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर सचिन आगरे नाम के आरोपी को दबोचा. उससे 85 लाख 48 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किये गये. बरामद सभी नोट 2 हजार रुपए के थे. उससे पूछताछ के बाद मंसूर खान और चंद्रकांत माने नाम के दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने फर्जी नोट छापने के लिए इस्तेमाल किया गया कंप्यूटर, प्रिंटर, पेपर रिम्स, स्याही, कटर, स्केल आदि भी बरामद किया है. नकली नोट छापने के मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कापुरबावडी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि, आरोपियों ने अब तक कितने नकली नोट बाजार में चलाएं हैं.